यूनियन बैंक के ग्राहक है, और अपने यूनियन बैंक के खाते को बंद करना चाहते हैं। तथा उसके लिए आप चाहते हैं union bank account close application in hindi लिखना। तो आज हमें ही जानने वाले हैं कि यूनियन बैंक में खाते को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है ?
हम केवल एप्लीकेशन लिखना ही नहीं जानेंगे बल्कि उसके फॉर्मेट को
ही लिखना सीखेंगे जिससे कि आप कोई भी बैंक में खाते को बंद
करने के लिए एप्लीकेशन आसानी से लिख सके। क्योंकि सबसे पहले आज हम union
bank account close application format in hindi लिखना सीखेंगे उसके बाद
union bank account close application को hindi में कई उदाहरण को देखेंगे
जिससे कि आपको आवेदन पत्र लिखने में कोई भी परेशानी ना हो।
Union bank account close application format in hindi - I
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
यूनियन बैंक
[अपने यूनियन बैंक का पता लिखें]
तिथि - [आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]
विषय - खाते को बंद करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं [ अपना नाम लिखें] आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें ] है। मैंने अपने इस बचत खाते को 2 वर्ष पूर्व खुलवाया था। परंतु और मैं इसे बंद करना चाहता हूं [ खाते को बंद करने का कारण लिखें ]
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस बचत खाते को बंद करने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - [ अपना नाम लिखें]
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें]
मोबाइल नंबर - [ यूनियन बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
खाता संख्या - [ बंद करने वाले खाते की संख्या को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]
Union bank account close application in hindi - II
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
यूनियन बैंक
[ अपने यूनियन बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन देने की तिथि को लिखें]
विषय - खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं गौरव सिंह आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें ] है। अक्सर में इसे खाते का प्रयोग करता हूं परंतु अब यह खाता मेरे लिए उपयोगी नहीं रहा क्योंकि आपके बैंक का कस्टमर सपोर्ट बहुत ही खराब हो गया है जिसकी वजह से मुझे बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है और अब मैं इसे खाते को बंद करना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते को बंद करने का कष्ट करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - गौरव सिंह
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें ]
खाता संख्या - [ बंद करने वाले खाते की संख्या को लिखें ]
मोबाइल नंबर - [ यूनियन बैंक मैं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें ]
[ यहां साइन करें]
यूनियन बैंक में अकाउंट क्लोज करने के लिए एप्लीकेशन - III
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
यूनियन बैंक
[ अपने नजदीकी यूनियन बैंक का पता लिखें ]
तिथि - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें ]
विषय - खाते को बंद करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं शांतनु बघेला आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपने यूनियन बैंक का खाता संख्या लिखें ] है। अभी हाल ही में मैंने अपने शहर को बदला और फिलहाल में एक गांव में रह रहा हूं जहां यूनियन बैंक का एक भी ब्रांच हमारे गांव में नहीं है जिसकी वजह से मुझे पैसों की निकासी करने में बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ता है। और इसी वजह से मैं इस खाते को बंद करवाना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते को बंद कर इसमें मौजूद राशि को देने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - शांतनु बघेला
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें ]
मोबाइल नंबर - [ यूनियन बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
खाता संख्या - [ बंद करने वाले खाते की संख्या को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]
यूनियन बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन - IV
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
यूनियन बैंक,
[ अपने यूनियन बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]
विषय - खाते को बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं कुमार विश्वास आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें ] है। मैं अपने इस बचत खाते को किसी कारणवश बंद करवाना चाहता हूं और इसमें मौजूद सभी राशि को निकालना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे उस बचे हुए राशि को निकालने की तथा इस खाते को बंद करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
भवदीय,
नाम - कुमार विश्वास
पता - [ अपना वर्तमान पता को चिन्हित करें]
खाता संख्या - [ बंद करने वाले खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ यूनियन बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साफ सुथरा साइन करें]
यूनियन बैंक खाते को बंद करने हेतु आवेदन पत्र - V
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
यूनियन बैंक
[ अपने यूनियन बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]
विषय - खाते को बंद करने हेतु आवेदन पत्र।
सविनय निवेदन है कि मैं आशीष दुबे आपके बैंक का एक ग्राहक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखे हैं] है। मैं इस खाते को लंबे समय से उपयोग कर रहा हूं परंतु दिन प्रतिदिन अन्य बैंकों के मुकाबले आपके बैंक की डेबिट कार्ड की चार्ज हड़ताल बढ़ रही है। जिस कारण से मैं इसे और लंबा योग नहीं करना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते को बंद करने की कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
भवदीय,
नाम - आशीष दुबे
पता - [ अपना वर्तमान पता को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ यूनियन बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर को लिखें]
खाता संख्या - [ बंद करने वाले खाते की संख्या को लिखें]
[ यहां अपना नीट एंड क्लीन करें]
अब मैं आशा करता हूं कि आपको union bank account close application in
hindi लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी। यदि आगे भी आपको यूनियन बैंक
में खाते को बंद करने में कोई परेशानी हो रही है तो उसे कमेंट कर हमें अवश्य
बताएं।
बैंक में दिए जाने वाले इन आवेदन पत्र को भी पढ़ें -
403402010023249
ReplyDeleteAbu hozaifa
ReplyDeleteBar baar accunt maines me ho jata h 470 rupya har manth
ReplyDelete