आज सबसे पहले हम यह देखेंगे कि पीएनबी में bank account close
application format क्या होता है ? और इसे सीखने के बाद हम
कुछ आवेदन पत्र को भी उदाहरण के रूप में देखेंगे जिससे कि
हमें एप्लीकेशन लिखने में परेशानी ना हो और हम आसानी से पीएनबी
बैंक में खाते को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन लिख।
Table of Contents
- PNB bank account close application format in hindi- I
- पीएनबी बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन - II
- पंजाब नेशनल बैंक में खाता बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र - III
- पीएनबी में खाता बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र - IV
- पीएनबी में अकाउंट क्लोज करने के लिए आवेदन पत्र - V
- पीएनबी में खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन - VI
PNB bank account close application format in hindi - I
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक
[अपने बैंक का पता लिखें]
तिथि - [आवेदन देने की तारीख को लिखें]
विषय - बचत खाते को बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं [ अपना नाम लिखें ] आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें] है। इस खाते को मैंने 1 वर्ष पहले खुलवाया था। परंतु अब मैं इसे बंद करना चाहता हूं क्योंकि [ खाते को बंद करने का कारण लिखें]
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते को बंद करने का कष्ट करें/ कृपा करे, इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - [ अपना नाम लिखें]
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें]
खाता संख्या - [ बंद करवाने वाले खाते का संख्या लिखें]
मोबाइल नंबर - [ पंजाब नेशनल बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]
यह है पीएनबी में खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट। आप इस
फॉर्मेट का प्रयोग कर अपने एप्लीकेशंस को लिख सकते हैं इसमें केवल
आपको अपने इंफॉर्मेशन को डालना है और अपना साइन करना है तथा साथ में
डाक्यूमेंट्स को अटैच करना है। नीचे कुछ और भी आवेदन पत्र उदाहरण के लिए
दिए गए हैं जिसे आप देख सकते हैं।
PNB bank account close application in hindi - II
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक,
[ अपने पीएनबी बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]
विषय - फिक्स डिपॉजिट अकाउंट को बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं अखिलेश यादव आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें ] है। मैं 4 वर्ष पूर्व अपने वाइफ के नाम के साथ एक जॉइंट फिक्स डिपॉजिट अकाउंट खुलवाया था। जिससे मैं अब बंद करना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस फिक्स डिपॉजिट अकाउंट को बंद करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा कृतज्ञ रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - अखिलेश यादव
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें ]
मोबाइल नंबर- [ पीएनबी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
खाता संख्या - [ बंद करवाने वाले खाते की संख्या को लिखें]
[ यहां साइन करें]
पंजाब नेशनल बैंक में खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन - III
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक
[ अपने पीएनबी बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]
विषय - सेविंग अकाउंट को बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं विग्नेश मोदी आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपने पीएनबी की खाता संख्या लिखें] है। मैंने कुछ दिन पूर्व ही इस सेविंग अकाउंट को खुलवाया था पर मुझे आपके बैंक की कस्टमर सपोर्ट बिल्कुल है अच्छी नहीं लगी और मुझे इन कुछ दिनों में ही कई समस्याओं का सामना करना पड़ा , जिसकी वजह से मैं इस खाते को बंद करना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते को बंद करने का कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदा कृतज्ञ रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - विग्नेश मोदी
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें]
मोबाइल नंबर - [ पंजाब नेशनल बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें ]
खाता संख्या - [ बंद करवाने वाले खाता संख्या को लिखें ]
[ यहां साइन करें]
पीएनबी में खाता बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र - IV
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक
[ अपने बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]
विषय - खाता बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं अंकित विश्वास आपके बैंक का एक खाता धारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें] है।
मेरे घर का पता चेंज होने की वजह से मैंने अपने खाते में भी एड्रेस चेंज करवा लिया था परंतु जिस एड्रेस में मैंने चेंज करवाया था वहां पंजाब नेशनल बैंक की ना तो कोई ब्रांच है और ना ही कोई एटीएम मशीन जिसकी वजह से मुझे जमाया निकासी करने के लिए अपने गांव से बहुत दूर जाना पड़ता है इसलिए मैं इस खाते को बंद करवाना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते को बंद करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - अंकित विश्वास
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें]
खाता संख्या - [ बंद करने वाले खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ पंजाब नेशनल बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां साइन करें]
पीएनबी में खाता बंद करवाने हेतु एप्लीकेशन - V
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक
[ अपने पीएनबी बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]
विषय - खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं पवन अग्रवाल आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपने खाता संख्या को लिखें ] है। मैं इस फिक्स डिपॉजिट अकाउंट को बंद करवाना चाहता है क्योंकि मुझे इंटरेस्ट रेट बहुत ही कम मिल रही है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस फिक्स डिपॉजिट अकाउंट को बंद करने की कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - पवन अग्रवाल
पता - [ अपने वर्तमान पते को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ पंजाब नेशनल बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
खाता संख्या - [ बंद करने वाले खाते के संख्या को लिखें]
[ यहां साइन करें]
PNB में अकाउंट क्लोज करने के लिए एप्लीकेशन - VI
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक
[ अपने पीएनबी बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]
विषय - अकाउंट क्लोज करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं अज्ञात कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें ] है। मैं इस खाते को किसी कारणवश बंद करना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते को बंद करने का कष्ट करें इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - कृतज्ञ कुमार
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें]
मोबाइल नंबर - [ पंजाब नेशनल बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
खाता संख्या - [ बंद करने वाले खाते की संख्या को लिखें]
[ यहां साइन करें]
अब मैं आशा करता हूं कि आपको pnb bank account close application in
hindi लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी। यदि आपको लगता है कि
आप पीएनबी बैंक अकाउंट क्लोज एप्लीकेशन नहीं लिख सकते हैं तो
कृपया मुझे कमेंट कर अवश्य बताएं।
बैंक में दिए जाने वाले इन आवेदन पत्र को भी पढ़ें -