क्योंकि आज हम यही जानने वाले हैं कि hdfc bank account close application
format क्या होता है ? और इसे कैसे लिखा जाता है साथ ही
साथ हम एचडीएफसी बैंक खाते को बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखना भी
जानेंगे।
HDFC bank account close application format in hindi - I
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
एचडीएफसी बैंक
[अपने एचडीएफसी बैंक का पता लिखें]
तिथि - [आवेदन देने की तारीख को लिखें ]
विषय - खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय / महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं [ अपना नाम लिखें ] आपके बैंक का एक ग्राहक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें ] है। मैं अपने खाते को बंद करवाना चाहता हूं क्योंकि [ खाता बंद करवाने का कारण लिखें ]
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे खाते को बंद करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - [ अपना नाम लिखें ]
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें ]
खाता संख्या - [ बंद करने वाले खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ एचडीएफसी बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें ]
[ यहां साइन करें]
तो यह है एचडीएफसी बैंक में खाता बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने का
फॉर्मेट। आप इस फॉर्मेट का प्रयोग कर खाते को बंद करने के लिए
एप्लीकेशन बड़ी ही आसानी से लिख सकते हैं। खाते को बंद करने के लिए नीचे कुछ
एप्लीकेशंस के उदाहरण भी दिए गए हैं जिसे आप देख कर एक बार अनुभव ले सकते
हैं।
HDFC bank account close application in hindi - II
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
एचडीएफसी बैंक ,
[ अपने एचडीएफसी बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तारीख को लिखें ]
विषय - खाते को बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आकाश मंडल आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपने खाते संख्या को अंकित करें ] है। अब मैं इस खाते को लंबे समय तक उपयोग नहीं करना चाहता हूं जिस वजह से मैं इसे बंद करवाना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे इस खाते को बंद करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - आकाश मंडल
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें ]
खाता संख्या - [ बंद करने वाले खाते की संख्या लिखें]
मोबाइल नंबर - [ एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें ]
[ यहां साइन करें]
एचडीएफसी बैंक खाते को बंद करने के लिए एप्लीकेशन - III
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
एचडीएफसी बैंक
[ अपने एचडीएफसी बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन देने की तिथि को लिखें]
विषय - बैंक खाते को बंद करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि मैं करमचंद गांधी आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मैं एक बचत खाते का खाताधारक हूं और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें] है। आपके बैंक की कस्टमर सपोर्ट सही नहीं होने के कारण मैं इसे बंद करवाना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस बचत खाते को बंद करने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
भवदीय,
नाम - करमचंद गांधी
पता - [ अपना वर्तमान पता को लिखें]
खाता संख्या - [ बंद करने वाले खाते की संख्या को लिखें ]
मोबाइल नंबर - [ एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करें ]
[ यहां अपना साइन करें]
एचडीएफसी बैंक में अकाउंट क्लोज करने के लिए एप्लीकेशन - IV
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक
एचडीएफसी बैंक,
[अपने बैंक का पता लिखे ]
तिथि - [आवेदन लिखने की तिथि को लिखे ]
विषय - बैंक खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं शुभम ठाकुर आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। और मेरा खाता संख्या [अपने खाता संख्या को लिखे ] है। अब मै इस सेविंग अकाउंट को बंद कराना चाहता हूँ। क्योंकि मैंने फ़िक्स डिपोसिट अकाउंट खुलवा लिया है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन यह है मेरे इस बचत खाते को बंद करने का कष्ट करे। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
भवदीय ,
नाम - शुभम ठाकुर
पता - [अपना पता लिखे ]
अकाउंट नंबर - [बंद करने वाले खाते की संख्या को लिखे ]
मोबाइल नंबर - [ एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां साइन करें]
एचडीएफसी बैंक अकाउंट बंद करने के लिए आवेदन पत्र - V
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
एचडीएफसी बैंक
[ अपने एचडीएफसी बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन देने की तारीख को लिखे]
विषय - खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं देवेश पाल आपके बैंक का एक ग्राहक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपने खाता संख्या को लिखें] है। मैं अपने फिक्स डिपॉजिट अकाउंट को बंद करवाना चाहता हूं जो कि मेरे वाइफ से जॉइंट है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट को बंद करने की कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
नाम - देवेश पाल
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें]
मोबाइल नंबर - [ एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
खाता संख्या - [ बंद करने वाले खाते की संख्या को लिखें]
[ यहां साइन करें]
आशा करता हूं कि अब आपको hdfc bank account close application in
hindi लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी। यदि आपको कोई समस्या है तो
बेझिझक आप कमेंट कर हमें पूछ सकते हैं।