चेक बुक कुछ पन्नों की हार्ड कॉपी होती है जो हमें इतना साधन प्रदान करते हैं कि
हम इसे बिना उपयोग किए रह नहीं सकते। यदि आप अभी तक नहीं कर रहे थे तो कृपया
इसका उपयोग करना अब चालू कर दें। तो इसके लिए सबसे पहले आपको चेक बुक के लिए
एप्लीकेशन लिखना सीखना होगा।
और आज आप इस पोस्ट के जरिए cheque book application in hindi सीख सकते
हो। जिसमें हम हर आवेदन की तरह चेक बुक के लिए एप्लीकेशन का एक
फॉर्मेट सीखेंगे। और इसी फॉर्मेट का प्रयोग कर हम आगे कुछ उदाहरण को भी
देखेंगे।
Table of Contents
चेक बुक क्यों जरूरी है ?
चेक बुक बहुत कारणों से जरूरी है जो नीचे दी हुई है-
- आसानी से उपयोग किया जा सकता है।
-
चेक बुक का प्रयोग करने से आपको अपने साथ रुपए को रखने की जरूरत
नहीं पड़ेगी।
- इसका प्रयोग आप बिल को भुगतान करने में कर सकते हैं।
-
कुछ सामान की खरीदी कर उसका भुगतान भी आप चेक बुक के द्वारा कर सकते
हैं।
-
आपको कैश में भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
चेक बुक के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट - I
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[अपने बैंक का नाम लिखें]
[बैंक के जिस शाखा में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]
दिनांक - [ चेक बुक के लिए आवेदन देने की तारीख को लिखें]
विषय - चेक बुक के लिए आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि मैं [ अपना नाम लिखें] आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मुझे अपने इस खाता का एक चेक बुक चाहिए।
अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मुझे जल्द से जल्द एक चेक बुक प्रदान करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा।
भवदीय,
नाम - [ यहां अपना नाम लिखें]
पता - [ वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ जिस खाते की चेक बुक चाहिए उसका संख्या लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]
Checkbook ke liye application - II
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस शाखा में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]
दिनांक - [ चेक बुक के लिए आवेदन देने की तारीख को लिखें]
विषय - चेक बुक के लिए एप्लीकेशन।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं सुरेश दहिया आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मुझे अपने इस खाते का एक चेक बुक चाहिए।
अतः श्रीमान जी से मेरा यह निवेदन है कि मुझे एक चेक बुक जल्द से जल्द प्रदान करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - सुरेश दहिया,
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ अपने खाते की संख्या को लिखें]
[ सिग्नेचर]
Cheque book application in hindi - III
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस शाखा में आप आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]
दिनांक -[ आवेदन देने की तारीख को लिखें]
विषय - चेक बुक प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं विराट कोहली आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मैं अपने इस खाते का एक चेक बुक प्राप्त करना चाहता हूं।
अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मुझे जल्द से जल्द एक चेक बुक प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - विराट कोहली
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ जिस खाता का चेक बुक प्राप्त करना चाहते हैं उसका संख्या लिखिए]
मोबाइल नंबर - [ खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां सिग्नेचर करें]
Application for cheque book in hindi - IV
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ आप अपने बैंक के जिस ब्रांच में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]
दिनांक - [ स्थिति को आवेदन दे रहे हैं उसे यहां मेंशन करें]
विषय - चेक बुक प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आकाश प्रजापति आपके बैंक का खाता धारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखे ] है। मैं अपने इस खाते का एक प्राप्त करना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से मेरा निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द एक चेक बुक प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - आकाश प्रजापति
खाता संख्या - [ इस खाते का चेक बुक प्राप्त करना चाहते हैं उसका संख्या लिखें]
पता - [ अपने वर्तमान पते को लिखे ]
मोबाइल नंबर - [ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखे ]
[ यहां सिग्नेचर करें]
Cheque book issue application in hindi - V
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक ,
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस शाखा में आपको आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]
दिनांक - [ आवेदन देने की तिथि को लिखें]
विषय - चेक बुक के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं माही कुशवाह आपके बैंक में खाता धारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें ] है। मैं अपने इस खाते का एक चेक बुक प्राप्त करना चाहता हूं।
अतः श्रीमान जी से मेरा यह निवेदन है कि मुझे इस खाते का चेक बुक प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी ,
नाम - माही कुशवाहा
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ जिस खाता का चेक बुक प्राप्त करना चाहते हैं उसका संख्या लिखें]
मोबाइल नंबर - [ खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखें]
[ यहां साइन करें]
SBI cheque book application in hindi - VI
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक ,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया/ एसबीआई
[ एसबीआई के जिस ब्रांच में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]
दिनांक - [ चेक बुक के लिए आवेदन की तिथि को लिखें ]
विषय - चेक बुक के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं निरंजन कुशवाहा आपके बैंक का खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मैं अपने इस खाते की संख्या पर एक चेक बुक प्राप्त करना चाहता हूं जिसके लिए यह आवेदन दे रहा हूं।
अतः श्रीमान जी से मेरा यह निवेदन है कि मुझे एक चेक बुक प्रदान करने की अनुकंपा करें। आपके इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
भवदीय,
नाम - निरंजन कुशवाहा
पता - [अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ जिस खाते का चेक बुक प्राप्त करना चाहते हैं उसका संख्या लिखें]
मोबाइल नंबर - [ खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां सिग्नेचर करें]
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
Q: चेक बुक को अपने घर पर डिलीवर होने में कितना समय लगता है ?
ऐसे तो चेक बुक को डिलीवर होने में 7 से 10 दिनों का समय लगता है लेकिन एसबीआई या वादा करता है कि रिक्वेस्ट करने के 3 दिनों के भीतर ही चेक बुक आपके दरवाजे पर पहुंच जाएगा।
Q: चेक बुक सिक्योर कैसे हैं ?
सबसे बड़ी बात तो यह है कि जब आप चेक बुक रखते हैं तो आपको पैसों को लेकर मिलना नहीं पड़ता है। इसके अलावा और भी कई सारे फायदे हैं जिनके बारे में हमने इस पोस्ट में चर्चा की है।
आशा करता हूं कि अब आपको checkbook ke liye application लिखने में कोई
परेशानी नहीं होगी। यदि अभी भी आपको चेक बुक से संबंधित कोई भी समस्या है तो
आप कमेंट कर हमें पूछ सकते हैं।
इन आवेदन पत्रों को लिखना जाने -
- बैंक के सभी आवेदन पत्र।
- बैंक से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र।
- बैंक से पैसे निकालने के लिए आवेदन पत्र।
- बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र।
- खाते को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आवेदन पत्र।
- नेट बैंकिंग चालू करने के लिए आवेदन पत्र।
- खाते में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र।
- व्यक्ति की मृत्यु होने पर खाते को बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र।
- यूपीआई अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र।
- केवाईसी करने हेतु आवेदन पत्र।