Nominee Change Application |
Nominee change करने के लिए application- I
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक
[अपने बैंक का नाम लिखे]
[पता ]
6 नवंबर 2022
विषय - नॉमिनी बदलने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं परिणय कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। अपने खाते को खोलते समय मैंने नॉमिनी के रूप में विकास को रखा था। पर अभी मैं इसे बदलकर आसित कुमार को रखना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है की मेरे नॉमिनी को बदलने का कष्ट करे इसके लिए मैं आपका सदा कृतज्ञ रहूंगा।
आपका विश्वासी
परिणय कुमार
A/C no - [ लिखें ]
नॉमिनी बदलने के लिए एप्लीकेशन - II
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक
[अपने बैंक का नाम लिखे]
[ पता ]
10 दिसम्बर 2022
विषय - नॉमिनी बदलने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है मैं आलोक कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। दो महीने पहले मैंने नॉमिनी के रूप में विजय का नाम डाला था लेकिन मैं अब इस नॉमिनी को बदल कर आकाश कुमार को करना चाहता हूँ।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन यह है मुझे अपने नॉमिनी को बदलने में मदद करे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
आलोक कुमार
A/C no. - [लिखे]
नॉमिनी बदलने के लिए एप्लीकेशन - III
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक
[अपने बैंक का नाम लिखे]
[पता]
23 जनवरी 2023
विषय - नॉमिनी बदलने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं यश शुक्ला आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैंने अपने इस खाते को जब ओपन करवाया था तब मैंने इसमें नॉमिनी के रूप में अपनी पत्नी पिंकी देवी का नाम डाला था लेकिन अब मैं इस नॉमिनी को बदलकर अपने बेटे का नाम सूरज शुक्ला करना चाहता हूँ।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन यह है की मुझे नॉमिनी को बलदलने में मेरी सहायता करे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
यश शुक्ला
A/C no. - [लिखे]
Nominee को बदलने के लिए बैंक में Application - IV
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक
[अपने बैंक का नाम लिखे]
[पता]
8 दिसंबर 2024
विषय - नॉमिनी को बदलने हेतु आवेदन पत्र।
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मैं आदर्श बनर्जी आपके बैंक का पिछले 10 वर्षो से एक खाताधारक हूँ। तीन वर्ष पूर्व मैंने अपने अकाउंट के नॉमिनी के रूप में अपने भाई सन्देश बनर्जी का नाम डाला था जिसे अब मैं बदलकर सुकेश बनर्जी अपने बेटे का नाम डालना चाहता हूँ।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन यह है की मुझे नॉमिनी बदलने में मेरी सहायता करे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
आदर्श बनर्जी
बैंक में nominee बदलने हेतू आवेदन पत्र - V
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक
[अपने बैंक का नाम लिखे]
[पता]
6 दिसंबर 2024
विषय - बैंक में नॉमिनी बदलने हेतू आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मैं सहेली कुमारी आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। कुछ दिनों पहले मैं अपने बैंक अकाउंट में नॉमिनी अंकित साहिलकर को बनाया था। जिसे अब मैं हटाना चाहती हूँ।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है मुझे नॉमिनी हटाने में मेरी मदद करे इसके लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी।
आपकी विश्वासी
सहेली कुमारी
A/C no. - [लिखे]
आशा करता हूँ की अब आपको nominee बदलने के लिए application लिखने में कोई परेशानी
नहीं होगी। यदि अभी भी nominee change karne ke liye application likhne में कोई
परेशानी है तो आप कमेंट कर पूछ सकते हैं।
इन आवेदन पत्रों को लिखना जाने -
- बैंक के सभी आवेदन पत्र।
- बैंक से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र।
- बैंक से पैसे निकालने के लिए आवेदन पत्र।
- चेक बुक के लिए आवेदन पत्र।
- बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र।
- खाते को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आवेदन पत्र।
- नेट बैंकिंग चालू करने के लिए आवेदन पत्र।
- खाते में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र।
- व्यक्ति की मृत्यु होने पर खाते को बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र।
- यूपीआई अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र।
- केवाईसी करने हेतु आवेदन पत्र।
- एटीएम के लिए आवेदन पत्र
- खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन .