ATM card block Application |
ATM कार्ड ब्लाक करने के लिए application - I
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक
[अपने बैंक का नाम लिखे ]
[पता ]
5 जनवरी 2023
विषय - एटीएम कार्ड ब्लाक करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं आकाश कुशवाहा आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मैं पिछले दो वर्षो से अपने एटीएम कार्ड का उपयोग बड़ी सहजता से कर रहा था। परंतु 4 जनवरी को किसी ने मेरा एटीएम कार्ड चोरी हो गया । हालाकि अभी तक मेरे बैंक अकाउंट से कोई निकासी नहीं हुई है। लेकिन मैं इसे ब्लॉक कराना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है की मेरे एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने की कृपा करे। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
आकाश कुशवाहा
A/C no. - [ लिखे ]
एटीएम कार्ड ब्लाक करने के लिए एप्लिकेशन - II
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक
[ अपने बैंक का नाम लिखे ]
[ पता ]
10 जनवरी 2023
विषय - एटीएम कार्ड ब्लाक करने के लिए आवेदन।
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मैं सुकेतु विश्वास आपके बैंक का एक खाताधारी हूं। मैं पिछले दो महीने से अपने एटीएम का उपयोग कर रहा था परंतु 9 जनवरी को मेरा एटीएम कार्ड खो गया।
अतः श्रीमान से मेरी यह आग्रह है की मेरे एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने की कृपा करे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
सुकेतू विश्वास
A/C no. - [ लिखें ]
ATM card block application in Hindi - III
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक
[ अपने बैंक का नाम लिखे ]
[ पता ]
15 जनवरी 2023
विषय - एटीएम कार्ड ब्लाक करने के लिए आवेदन।
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मैं सर्वेश कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मैं अपने एटीएम कार्ड से ऑनलाइन भी पेमेंट किया करता हूं परंतु कुछ दिन पूर्व मैंने अपने एटीएम कार्ड का इनफॉर्मेशन किसी spamy वेबसाइट पर गलती से डाल दिया।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है की मेरे एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने की कृपा करे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
सर्वेश कुमार
A/C no. - [ लिखे ]
एटीएम कार्ड ब्लाक करने के लिए एप्लीकेशन - IV
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक
[ अपने बैंक का नाम लिखे ]
[ पता ]
20 जनवरी 2023
विषय - एटीएम कार्ड ब्लाक करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं व्योमेश कौशल आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ खाता संख्या लिखे ] हैं। इसी खाते से मैं अपने एटीएम का यूज करता हूं। कल जब मैं एटीएम से रूपयो की निकासी कर रहा था तभी मेरा एटीएम कार्ड उस एटीएम मशीन में फस गया। बहुत प्रयास करने के पश्चात भी मैं एटीएम कार्ड निकलने में असमर्थ रहा।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है की मेरे एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने का कृपा करे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
वायमोएश कौशल
A/C no. - [ लिखे ]
एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र - V
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक
[ अपने बैंक का नाम लिखे ]
[ पता ]
25 जनवरी 2023
विषय - एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं सुमित महतो आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मैं पिछले लंबे समय से एटीएम कार्ड का प्रयोग कर रहा हूं। पर मैं कभी भी स्कैमर के धांधली में नही फंसा पर 24 जनवरी को स्कैमर्स ने मेरे एटीएम कार्ड का एक्सेस लेकर पूरे खाते के रूपयो को खाली कर दिया।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है की मेरे एटीएम को ब्लॉक करने की कृपा करे इसके लिए मैं आपका सदा कृतज्ञ रहूंगा।
आपका विश्वासी
सुमित महतो
A/C no. - [ लिखे ]
आशा करता हूं की अब आपको एटीएम ब्लॉक करने के लिए application लिखने में कोई
परेशानी नहीं होगी। यदि अभी भी आपको ATM card application in hindi लिखने में
कोई समस्या है तो comment कर पूछ सकते हैं।
बैंक से संबंधित इन आवेदन को भी पढे -