IAS Shruti Sharma UPSC Topper का जीवन परिचय | age, education, family, career, biography in hindi, wiki

IAS Shruti Sharma UPSC Topper का जीवन परिचय | age, education, family, career, height, biography in hindi, wiki


2021 के UPSC Civil Services Exam के result publish होने के बाद toppers का नाम सामने आ रहा है। इसमे खास बात यह है कि Top 3 में लड़कियों ने बाजी मारी है। जिसमे UPSC Topper IAS Shruti Sharma ने All India Rank (AIR) - 1 प्राप्त किया है। और इस मुकाम को हासिल करने के बाद उन्होंने पूरे देश में अपने माता-पिता के नाम के साथ-साथ अपने शिक्षकगनों का भी नाम रौशन किया है। 

UPSC CSE 2021 AIR 2 प्राप्त करने वाली IAS Ankita Agrawal के बारे में जाने । 

UPSC CSE 2021 AIR 3 प्राप्त करने वाली IAS Gamini Singla के बारे में जाने । 

तो अभी हम UPSC Topper Shruti Sharma कि जीवनी को जानेंगे और यह भी जानेंगे कि upsc topper Shruti Sharma कि age, education, family-background, career क्या है ? तो चलिए जानते हैं। 

upsc topper ias shruti sharma biography, age,education, family, career, biography

IAS Shruti Sharma



UPSC Topper Shruti Sharma biography (UPSC topper Shruti Sharma का जीवन परिचय)


UPSC Topper Shruti Sharma उत्तर प्रदेश के बीजनोर कि रहने वाली हैं। श्रुति शर्मा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई Cambridge Primary School में किया और 12वीं तक कि पढ़ाई सरदार पटेल विद्यालय से की और उसके बाद उन्होंने अपनी UPSC कि तैयारी जामिया मिलिया इस्लामिया में आवासीय कोचिंग एकेडमी मे की और कड़ी मेहनत के बाद परिणाम हमारे समक्ष हैं। 

UPSC Topper IAS Shruti Sharma's Family (श्रुति शर्मा का परिवार)


UPSC Topper IAS Shruti Sharma के पिता का नाम सुनील दत्त शर्मा है जो कि architech engineer है और माँ का नाम रचना शर्मा है जो कि गृहणी हैं। श्रुति शर्मा का एक भाई भी है जो की क्रिकेटर है और अंडर 25 में खेलता है।  


Brief Introduction
  • Name - Shruti Sharma 
  • Father's name - Sunil Dutt Sharma
  • Mother's name - Rachna Sharma
  • Brother's name - Not Known (Cricketer)


UPSC Topper IAS Shruti Sharma's Education (श्रुति शर्मा कि शिक्षा)


UPSC Topper IAS Shruti Sharma ने 5 वीं तक कि पढ़ाई Cambridge Primary School से की उसके बाद उन्होंने अपने आगे कि 12 वीं तक कि पढ़ाई को Sardar Patel Vidyalay से की फिर उन्होंने St. Stephen College से Graduation किया। फिर उन्होंने JNU से M.A History में दाखिला लिया पर वह उसे पूरा नहीं कर सकी। 

इसी दौरान उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया में आवासीय कोचिंग एकेडमी (RCA) से दो वर्षों तक UPSC कि परीक्षा के लिए guidance प्राप्त किया। और उन्होंने अपने सेकंड attempt में AIR 1 प्राप्त किया । 

Education
  • 1st to 5th class - Cambridge Primary School 
  • 6th to 12th - Sardar Patel Vidyalay
  • Graduation - St. Stephen College (Delhi)
  • UPSC Preparation - RCA in Miliya


UPSC Topper IAS Shruti Sharma's Age, Height and Weight


Age, Height, and Weight

Age -26 years (As of 2022)
Height -5'4" (Approx.)
Weight -Not known


UPSC Topper IAS Shruti Sharma's Strategy for clearing UPSC CSE 


UPSC CSE में AIR 1 प्राप्त करने वाली Shruti Sharma का कहना है कि घंटे महत्वपूर्ण नहीं है उनका कहना हैं कि जितना समय आप दे रहे हैं उसमे quality of time दे रहे है या नहीं ये important हैं। उनका मानना है कि मार्केट में जीतने resources available है उनमे से सीमित resource को पकड़कर तथा उसपर विश्वास कर तैयारी करने से ही सफलता मिलती हैं। 

श्रुति शर्मा ने NDTV को दिए गए Interview में यह बताया कि वह अपने खुद के Notes बनाती थी। Newspaper पढ़ती थी और साथ ही साथ Answer writting practice भी किया करती थी। उन्होंने अपने preparation के दौरान Social Media का भी इस्तेमाल किया पर discipline के साथ ।

FAQ About Shruti Sharma (श्रुति शर्मा के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)


Q: UPSC Topper IAS Shruti Sharma ने UPSC की तैयारी किस कोचिंग से की ?
श्रुति शर्मा ने अपनी UPSC कि तैयारी जामिया मिलिया इस्लामिया में आवासीय कोचिंग एकेडमी (RCA) से की।

Q: IAS Shruti Sharma ने अपना optional subject क्या रखा था ?
श्रुति शर्मा ने अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट History रखा था।  

इनके बारे में भी पढे-

Share this

Add Comments

Please don't spread any spam link in the comment.
EmoticonEmoticon