IAS Aishwarya Verma UPSC Topper का जीवन परिचय | age, education, family, height, biography in hindi
UPSC CSE 2021 में TOP 3 में तो लड़कियों ने अपना कब्जा जमा लिया परंतु AIR 4
में IAS Aishwarya Verma UPSC Topper ने अपना कब्जा जमाया। UPSC Topper
Aishwary Verma पिछले पाँच वर्षों से UPSC CSE कि तैयारी कर रहे है और यह उनका
चौथा attempt था और इस बार उन्होंने UPSC सिविल सर्विसेज़ एग्जाम को qualify तो
किया ही साथ ही साथ AIR 4 प्राप्त कर अपने होम स्टेट मध्यप्रदेश को गौरवान्वित
किया।
UPSC CSE 2021 AIR 2 प्राप्त करने वाली IAS Ankita Agrawal के बारे में जाने ।
तो अभी हम IAS Aishwarya Verma UPSC Topper के जीवन परिचय को जानेंगे और IAS
Aishwarya Verma कि Age, Education, family, और UPSC clear करने कि starategy को
भी जानेंगे।
IAS Aishwarya Verma UPSC Topper biography (आईएएस ऐश्वर्य वर्मा का जीवन परिचय/ जीवनी)
IAS Aishwarya Verma का जन्म मध्य-प्रदेश के उज्जैन में हुआ था। वही से उन्होंने
अपनी स्कूलिंग को किया पर पिताजी के बैंकर होने के कारण उनका तबादला किसी और जगह
हो गया जिसकी वजह से ऐश्वर्य वर्मा ने केवल 8 वीं तक ही उज्जैन में पढ़ाई कि।
यूपीएससी टापर ऐश्वर्य वर्मा ने COVID-19 से पहले UPSC कि तैयारी दिल्ली में रहकर
कर रहे थे। पर कोरोना काल में हुए lockdown कि वजह से उन्हे अपने घर आना पड़ा
जिसके बाद से वह सेल्फ-स्टडी ही कर के exam दिए।
UPSC CSE 2021 AIR 3 प्राप्त करने वाली IAS Gamini Singla के बारे में जाने ।
IAS Aishwarya Verma's Family (आईएएस ऐश्वर्य वर्मा का परिवार)
यूपीएससी टॉपर ऐश्वर्य वर्मा का पैतृक घर मध्य प्रदेश के उज्जैन में ही है। उनका
परिवार भी अभी उज्जैन में ही राहत हैं । उनके पिता बैंक ऑफ बड़ौदा में कर्मचारी के
पद पर कार्यरत हैं। तथा उनकी माँ एक housewife हैं।
Brief Introduction
- Name - Aishwarya Verma
- Father's name - Not known
- Mother's name - Not known
IAS Aishwarya Verma's Education (ऐश्वर्य वर्मा कि शिक्षा)
IAS Aishwarya Verma ने अपनी प्राथमिक 8 वीं तक कि पढ़ाई उज्जैन में ही रहकर कि पर
पिताजी का उत्तराखंड में तबादला होने कि वजह से आगे कि पढ़ाई उन्होंने उत्तराखंड
में ही कि। ऐश्वर्य वर्मा ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में Graduation पंत नगर
यूनिवर्सिटी ऑफ ऐग्रिकल्चर एण्ड टेक्नॉलजी से वर्ष 2017 किया हैं।
Education
- Primary Education - Madhya-Pradesh & Uttrakhand
- Graduation - Electrical Engineering from Pant Nagar University of Agriculture and Technology
IAS Aishwarya Verma's Age, Height & Weight
Age, Height & Weight
Age - | 26 yrs. (Approx.) |
Height - | 5' 6" (Approx.) |
Weight - | Not known |
UPSC Topper IAS Aishwarya Verma's Strategy for cracking UPSC CSE
IAS Aishwarya Verma का मानना हैं कि UPSC CSE को क्लेयर करने के लिए 16-16 घंटे
पढ़ने कि कोई दरकार नहीं हैं। भल UPSC का syllabus बहुत huge है पर इसे छोटे-छोटे,
मिड टर्म और लॉंग टर्म प्लान बनाकर पूरे सिलबस कि तैयारी कि जा सकती हैं।
Media से बात करते हुए UPSC Topper Aishwarya Verma बताते हैं कि उन्हे Chess और
Cricket खेलना बहुत पसंद है । वह इन Indoor और Outdoor games को खेलने के लिए
पढ़ाई से समय निकालकर खेला करते हैं। ऐश्वर्य वर्मा कहते हैं कि ऐसा करने से exam
का pressure minimize होता हैं और फिर से स्टडी में 100 % फोकस करने में आसानी
मिलती हैं।
FAQ About Aishwarya Verma (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
Q: IAS Aishwarya Verma ने कुल कितने Attempts दिए ?
यूपीएससी टॉपर ऐश्वर्य वर्मा ने कुल 4 attempts दिए जिनमे से चौथी बार उन्हे सफलता हाथ लगी।
Q: Aishwarya Verma को अन्य media reports में female क्यों बताया जा रहा हैं ?
वास्तव में इनका नाम ऐश्वर्या नहीं है इनका नाम ऐश्वर्य हैं हालाकि English words दोनों का same है जिसकी वजह से यह confusion पैदा हो रही हैं।
इनके बारे में भी पढे-