Bank Account में Mobile Number जोड़ने (register) करने हेतु आवेदन पत्र in hindi

अक्सर हमे अधिक समस्याओं का सामना करना तब पड़ता है जब हमारे Bank Account में Mobile number register नहीं होता है। हालाकि यह एक मामूली सी समस्या है जिसका समाधान चुटकियों में किया जा सकता हैं। तो आज हम यही जानेंगे कि bank account me mobile number register application in hindi 


bank account mei mobile number register application in hindi
Mobile no. Registration

खाते में Mobile number register नहीं कराने के नुकसान 


Account में mobile number register कराने से  पहले यह जान लेते है कि यदि हम account में mobile no. add ना करवाए तो हमे किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है -
  • अभी के समय चल रहे Digital क्रांति में हम online payment नहीं कर पाएंगे। 
  • खाते में रखे पैसे secure नहीं रह पाएंगे। 
  • UPI Pin generate नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप Paytm, Google Pay, PhonePe, BharatPe जैसे online payment system का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। 
  • घर बैठे अपने account balance check, debit, credit जैसी क्रियाओं पर नजर नहीं रख पाएंगे। 
यदि सीधी बात कहे आप इस Digital युग के दौर में पीछे रह जाएंगे। तो इसलिए आपका यदि कोई भी Account चाहे किसी भी बैंक जैसे SBI, Bank of India, Allahbad Bank में क्यों न हो आप तुरंत उस Account से अपने Mobile number को register जरूर करें। 

Bank account में mobile number register कराने के लिए application - I



सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
(अपने बैंक का नाम लिखे)
(पता लिखे )

विषय - खाते में मोबाईल नंबर पंजीयन कराने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय, 

मैं आपके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहरानपुर शाखा का एक खाता धारी हूँ। मैं अपने खाते में मोबाईल नंबर (अपना मोबाईल नंबर लिखे) को पंजीयन करवाना चाहता हूँ। ताकि मैं अपने खाते से संबंधित ज्यादा जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकूँ। 

अतः आपसे यह निवेदन है मेरे खाते में मोबाईल नंबर पंजीयन करने कि कृपा करे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 
नाम - (अपना नाम लिखे)
खाता न० - (अपना खाता अंक डाले)
मोबाईल न० - (मोबाईल नंबर लिखे)
(अपना साइन करे)


Bank account में mobile number register कराने के लिए आवेदन पत्र - II



सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
बैंक ऑफ इंडिया,
धनबाद, झारखंड 

विषय - खाते में मोबाईल नंबर पंजीयन कराने हेतु आवेदन पत्र 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं अरविन्द कुमार आपके बैंक ऑफ इंडिया के धनबाद शाखा का एक खटाधारी हूँ। मुझे अपने खाते में मोबाईल नंबर 9165487583 को पंजीयन करवाना है ताकि मैं अनलाइन पेमेंट कर सकूँ । 

अतः आपसे यह निवेदन है कि मेरे खाते में इस मोबाईल नंबर को पंजीयन करवा दे, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा। 

भवदीय 

नाम- अरविन्द कुमार 
खाता नंबर- 843588947568 
मोबाईल नंबर - 9165487583
दिनांक - 20 जुलाई 2022 
अरविन्द कुमार 

Download Application


mobile number register application in hindi

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)


Q: मोबाईल नंबर को online register करा सकते है या ऑफलाइन ?
Mobile Number का registration ज्यादातर offline ही होती है हालाकि आप इसे online भी अपने bank के official webpage पर जाकर कर सकते हैं।

इसे भी पढे -

Share this

Add Comments

Please don't spread any spam link in the comment.
EmoticonEmoticon