23 का पहाड़ा (23 ka pahada) | 23 ka table

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का इस table के एक और नए अध्याय में तो आज हम जानने वाले है 23 का पहाड़ा (23 ka table) अक्सर करके ऐसा देखा जाता है कि students को 22 तक तो ठीक से पहाड़ा याद रहता है परंतु जब 23 का टेबल वाला calculation आ जाता है तो बार-बार गुना करने से ज्यादा समय लग जाता है । 

तो इसलिए आज हम जानेंगे 23 का पहाड़ा (23 ka table) हिन्दी, और गणित में। हम यह भी देखेंगे कि सम के द्वारा 23 का पहाड़ा कैसे लिखा जाता है ?


23 ka pahada, 23 ka table , 23 ka pahda hindi , english aur ganit mei
23 का पहाड़ा (23 ka table)


23 का पहाड़ा गणित में (23 ka pahada)


23 x 1 = 23
23 x 2 = 46
23 x 3  = 69
23 x 4 = 92
23 x 5  = 115
23 x 6 = 138
23 x 7 = 161
23 x 8 = 184
23 x 9 = 207
23 x 10 = 230
 

यदि आप चाहे तो इसका फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं । 


23 का पहाड़ा हिन्दी में (23 ka pahada hindi mei)


तेईस  एकम  तेईस 
तेईस  दूनी  छियालीस 
तेईस  तिया  उनहत्तर 
तेईस  चौके  बानवे 
तेईस  पचे  एक सौ पंद्रह 
तेईस  छके   एक सौ अड़तीस 
तेईस  सते  एक सौ एकसठ 
तेईस  अठे  एक सौ चौरासी 
तेईस  नवा  दो सौ सात 
तेईस  दहिया  दो सौ तीस 

यदि आप चाहे तो इसका फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं । 

23 का पहाड़ा सम के द्वारा (23 ka table)


23 + 0 = 23
23 + 23 = 46
23 + 46  = 69
23 + 69 = 92
23 + 92 = 115
23 + 115 = 138
23 + 138 = 161
23 + 161 = 184
23 + 184 = 207
23 + 207 = 230

यदि आप चाहे तो इसका फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

कुछ मजेदार प्रश्न 


Q: एक माली अपनी बगिया में प्रतिदिन 80 लीटर पानी डालता है तो वह 23 दिनों में कितने लीटर पानी डालेगा ?

हल: दिया हुआ है- 
दिनों कि संख्या = 23 दिन 
पानी कि मात्र = 80 लीटर 

अतः 23 दिनों में खर्च किए गए पानी कि मात्रा = दिनों कि संख्या x पानी कि मात्रा 
= 23 x 80 
= 1840 लीटर 

अतः  23 दिनों में 1840 लीटर पानी खर्च होगा । 

Q: यदि कोई व्यक्ति हर रोज 23 किलोमीटर सफर करता है तो वह 7 रोज में कितने किलोमीटर तक सफर करेगा ?

हल: दिया हुआ है- 
दिनों कि संख्या= 7  
दूरी = 23 किलोमीटर 

अतः कुल दूरी = दिनों कि संख्या x दूरी 
= 7 x 23 
= 161 किलोमीटर 

अतः वह 7 दिनों में 161 किलोमीटर कि दूरी तय  करेगा। 

इन पहाड़ों को भी पढे -
2 का पहाड़ा  3 का पहाड़ा  4 का पहाड़ा 
5 का पहाड़ा  6 का पहाड़ा  7 का पहाड़ा 
8 का पहाड़ा 9 का पहाड़ा 10 का पहाड़ा
11 का पहाड़ा 12 का पहाड़ा 13 का पहाड़ा
14 का पहाड़ा 15 का पहाड़ा 16 का पहाड़ा
17 का पहाड़ा 18 का पहाड़ा 19 का पहाड़ा
20 का पहाड़ा 21 का पहाड़ा 22 का पहाड़ा
23 का पहाड़ा 24 का पहाड़ा 25 का पहाड़ा
26 का पहाड़ा 27 का पहाड़ा 28 का पहाड़ा
29 का पहाड़ा 30 का पहाड़ा

Share this

Add Comments

Please don't spread any spam link in the comment.
EmoticonEmoticon