IAS Shubham Kumar UPSC Topper का जीवन परिचय | Age , Height, Weight, Education, Family, Biography in hindi
जैसा की आप सभी जानते हो की UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीसन) 2020 के परीक्षा में IAS Subham Kumar UPSC CSE के topper है। जो की मुख्यतः बिहार के रहने वाले है और उनकी शिक्षा झारखंड के बोकारो जिले में भी हुई है तो आज हम आईएएस शुभम कुमार यूपीएससी टॉपर के बारे में जानेंगे।
PHOTO©zeenews.india.com |
Shubham Kumar Biography in hindi , Age, Education, Career
Shubham Kumar UPSC Topper biography (शुभम कुमार का जीवन परिचय)
2020 के सिवल सर्विसेज़ के परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले Shubham
Kumar 2020 में UPSC का second attempt दिया जिसमे उन्हें सफलता प्राप्त
हुई। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की शुभम कुमार 2019 में भी अपना second
attempt दिया था और उन्हें All over India में 290 वा स्थान प्राप्त हुआ
था। तब फिर उन्होंने third attempt देने की ठानी और उन्हें सफलता हाथ
लगी। तथा AIR 1 प्राप्त किया। जो की एक गौरव की बात है।
Twitter के नए CEO पराग अग्रवाल के बारे में जाने ।
2020 के UPSC Topper AIR- 9th प्राप्त करने वाली Dr. Apala Mishra के बारे में जाने ।
IAS Shubham Kumar Family (शुभम कुमार का परिवार)
Shubham Kumar UPSC Topper बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले है उनके पिता का
नाम श्री देवानंद सिंह जो की उत्तर ग्रामीण बैंक में काम करते है। और माता
का नाम पूनम देवी है जो की एक गृहणी है। वह दो भाई-बहन में छोटे है। उनकी बड़ी
बहन भाभा अटामिक रिसर्च सेंटर (BARC) में वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत
है।
Brief Introduction
- पिता का नाम (Shubham's father name)- देवानंद सिंह
- माता का नाम (Shubham Kumar's mother name) - श्रीमती पूनम देवी
- बड़ी बहन का नाम (Elder Sister name)- ज्ञात नहीं (BARC में वैज्ञानिक)
IAS Satyam Gandhi यूपीएससी टापर के बारे में जाने ।
Shubham Kumar Education (शुभम कुमार की शिक्षा)
UPSC Topper Shubham Kumar के eduaction की बात करे तो उन्होंने अपनी 10 वीं की
पढ़ाई विध्या विहार रेज़िडेन्शल स्कूल, पूर्णिया से 2012 में पूरी की । तथा
अपने 12वीं की पढाई बोकारो के चिन्मया स्कूल से 2014 में पूरी की। फिर उसके
बाद उन्होंने JEE की तैयारी शुरू कर दी और उन्हे JEE में AIR 219 वां रैंक
प्राप्त हुआ और उनका दाखिल IIT बॉम्बे में हो गया जहाँ से उन्होंने B. Tech
की डिग्री प्राप्त की और फिर UPSC की तयारी में जुट गए।
Education (शिक्षा )
- 10th - Vidya Vihar Residential School, Purnia
- 12th - Chinmya School, Bokaro
- Graduation- B. Tech from IIT Bombay
UPSC CSE 2020 में AIR 2 प्राप्त करने वाली IAS Jagrati Awasthi के बारे में जाने।
Shubham Kumar UPSC preparation (शुभम कुमार की यूपीएसी तैयारी )
JEE (Joint Entrance Examination) में AIR 219 वां रैंक प्राप्त करने के बाद
उन्होंने बीटेक किया और फिर बाद में शुभम कुमार ने UPSC की तैयारी शुरू कर
दी थी। उन्होंने अपना second attempt दिया तो उन्हें 290वा रैंक प्राप्त
हुई। और उनका selection IDAS (Indian Defence Accounts Service) में हो
गया।
लेकिन फिर उन्होंने तैयारी को नहीं छोड़ी और 2020 में हुए UPSC की परीक्षा
को उन्होंने फिर से दिया और उन्होंने पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त
हुई।
Rank in Exams
- JEE - AIR 219th
- UPSC 2019 - AIR 290th
- UPSC 2020 - AIR 1st
2020 के यूपीएससी टापर AIR 4 यश जालुका के बारे में जाने ।
Important General Knowledge Books for UPSC/ SSC or any other government exam
यदि आप भी किसी Government exam का preparation कर रहे है तो ये Lucent's पब्लिकैशन की books आपको बहुत मदद कर सकती है आपके General Studies को cover up करने के लिए। Toppers भी अपने G. S. Section की तैयारी इसी book से करते है। इसलिए आप भी पीछे मत रहिए।
Lucent's की ये Books Amazon पर ऑफर के कारण काफ़ी cheap rate में उपलब्ध है। इसलिए देर ना करे । यदि आप Lucent का हिंदी वर्ज़न खरीदते है तो आपको केवल एक ही book मिलेगी लेकिन यदि आप English वर्ज़न खरीदते है तो आपको एक के साथ एक और General knowledge की पुस्तक जो की Ariahnt की है, वो भी मिलेगी।
Shubham Kumar Age, Height, Weight (शुभम कुमार की उम्र, कद, वजन)
UPSC Topper Shubham Kumar की उम्र अभी 24 वर्ष है।
Age, Height and Weight
- Date of Birth(जन्म तिथि)- 1997 में
- Age- 24 years
- Height- 5'6" (approx.)
- Weight- not known
Note- अनुपलब्ध जानकारी के उपलब्ध होते ही update कर दिया जाएगा।
UPSC Topper AIR 5 प्राप्त करने वाली IAS Mamta Yadav के बारे में जाने।
FAQ (शुभम कुमार के बारे में अक्सर पूछे जाने वाली प्रश्ने)
Q: शुभम कुमार ने कितने attempt में UPSC सफलता प्राप्त की ?
यूपीएससी टापर शुभम कुमार ने अपने सेकंड attempt में ही सफलता प्राप्त कर ली थी लेकिन फिर भी उन्होंने अपना तैयारी जारी रखा और उन्हे 2020 यूपीएससी के परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
Q: शुभम कुमार ने UPSC में अपना अतिरिक्त विषय (Additional Subject) क्या रखा था?
उन्होंने अतिरिक्त विषय के रूप में मानव-विज्ञान (Anthropology) को रखा था।
Q: शुभम कुमार की caste/religion क्या है ?
शुभम कुमार की caste /religion हिन्दू धर्म है।
इसे भी पढे-
- IAS Jagrati Awasthi UPSC CSE Topper
- UPSC Topper IAS Dr. Apala Mishra
- UPSC Topper IAS Mamta Yadav
- UPSC Topper Satyam Gandhi
- UPSC Topper IAS Yash Jaluka
- IAS Abhishek Singh
- IAS Durga Shakti Nagpal
- Former IPS Bharati Ghosh
आशा करता हूँ UPSC Topper Shubham Kumar से संबंधित सभी प्रश्न आपके समाप्त हो
गए होंगे। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने friends के साथ शेयर करना
ना भूले। क्योंकि शेयर करने से उन्हे भी motivation मिलेगा। और यदि आप Maths या Physics से related topics के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो Vishwa Sewa website पर visit करते रहे।
धन्यवाद!
Good
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteशुभ कामना
ReplyDelete