IAS Satyam Gandhi UPSC Topper का जीवन परिचय | age, education, family, career, biography in hindi, wiki
सिविल सर्विसेज 2020 के exam का रिजल्ट जारी हो चुका है और इस बार बिहार के सपूतों ने बाजी मारी है और यह साबित कर दिया है की हम किसी से कम नहीं। IAS Satyam Gandhi UPSC Topper ने पूरे भारत में दसवां स्थान प्राप्त किया है तो वही बिहार के ही रहने वाले Shubham Kumar ने AIR 1 प्राप्त किया है।
तो आज हम IAS Satyam Gandhi UPSC Topper के ही बारे में जानने वाले है कि उनकी age क्या है ? education qualification क्या है ? उनके career के बारे में साथ ही साथ उनके family के बारे में भी तो चलिए जानते है।
Photo©amarujala.com |
IAS Satyam Gandhi UPSC Topper Biography (जीवन परिचय )
दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक करने के बाद UPSC Topper Satyam Gandhi ने सिविल सर्विसेज की तैयारी अपने ग्रेजुएशन के दौरान ही 2019 में कर दी थी। और तब से उन्होंने पूरे तन और मन के साथ UPSC ki तैयारी की जिसका result आज हमारे सामने है।
तो चलिए जानते है आईएएस सत्यम गांधी यूपीएससी टॉपर के जीवन परिचय को ताकि अन्य अभ्यर्थी भी उनके जीवनी को जानकर मोटिवेट हो सके और बिना किसी बाधा के अपने तैयारी में जुट सके।
IAS UPSC Topper Satyam Gandhi's family (सत्यम गांधी का परिवार)
IAS Satyam Gandhi UPSC Topper बिहार के ही दिगर गांव के रहने वाले है। उनके पिता का नाम श्री अखिलेश सिंह है तथा वह एक सरकारी कर्मचारी है और उनकी मां एक गृहणी है। उनका एक भाई भी है जो उनसे छोटा है।
Brief Introduction
- पूरा नाम (Full name)- सत्यम गांधी
- पिता का नाम (Father's name)- श्री अखिलेश सिंह (सरकारी कर्मचारी है)
- माता का नाम (Mother's name)- ज्ञात नही (वह एक गृहणी है)
- छोटे भाई का नाम (Younger brother's name)- ज्ञात नही
UPSC Topper Satyam Gandhi's education(सत्यम गांधी की शिक्षा)
- 10th- केंद्रीय विद्यालय
- 12th- केंद्रीय विद्यालय
- Graduation- दयाल सिंह कॉलेज (DU)
Satyam Gandhi's age( यूपीएससी टॉपर सत्यम गांधी की उम्र)
- Date of Birth (जन्म तिथि)- 1999 में
- Age (उम्र )- 22 years
UPSC Topper IAS Satyam Gandhi's UPSC Preparation strategy (सत्यम गांधी की strategy)
- 10th - School Topper
- 12th - School Topper (90%)
- UPSC Exam - AIR 10th
Sir aap log ki mehnt hi hai Jo and ap log nation ke liye yha aaye hai
ReplyDeleteCoaching name kya hai
ReplyDelete