IAS Mamta Yadav UPSC Topper का जीवन परिचय | biography in hindi, age,wiki, education, family, career
जहाँ बिहार के युवाओं ने सिवल सर्विसेज़ exam 2020 में धूम मचा रखा है तो वही हरियाणा के युवा इस दौड़ में पीछे नहीं है। हरियाणा के ही महेन्द्रगड़ जिले के बसई नामक गाँव से belong करने वाली Mamta Yadav UPSC में All India Rank (AIR) 5 प्राप्त किया है और यह सब हुआ है उनके मेहनत और लगन की वजह से ।
तो आज हम IAS Mamta Yadav UPSC Topper के जीवन परिचय (जीवनी) को पूरे विस्तार से जानेंगे। तथा यह भी जानेंगे की यूपीएससी की तैयारी करते समय उन्हे किन-किन कठिनाइओ का सामना करना पड़ा और उन्होंने किस प्रकार UPSC को 4 th attempt में crack कर ही लिया ।
Photo ©jagran.com |
IAS Mamta Yadav UPSC Topper Biography (जीवन परिचय)
UPSC Topper Mamta Yadav ने अपने सफलता से केवल अपने माता-पिता के नाम को गौरवान्वित नहीं किया बल्कि उन्होंने पूरे हरियाणा राज्य को गौरवान्वित किया है। हालाकि Mamta Yadav UPSC Topper की जर्नी इतनी आसान नहीं रही है क्योंकि उन्होंने 4 th attempt में जाकर इस exam को क्लेयर किया और उन्होंने दिन-रात एक कर 10 से 12 घंटे पढ़ाई कर इस सफलता को प्राप्त किया । तो चलिए जानते आईएएस ममता यादव यूपीएससी टापर का जीवन परिचय (जीवनी)।
UPSC Topper AIR 1 शुभम कुमार के बारे में जाने ।
UPSC Topper Mamta Yadav's family (ममता यादव का परिवार)
जैसा की आपने अभी जाना की ममता यादव हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के बसई गाँव की निवासी है। Mamta Yadav UPSC Topper के पिता का नाम श्री अशोक यादव है जो की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते है और उनकी माँ सरोज यादव एक गृहणी है।
UPSC Topper Dr. Apala Mishra के बारे में जाने।
Brief Introduction
- पूरा नाम (Full name)- ममता यादव
- पिता का नाम (Father's name)- श्री अशोक यादव (एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है)
- माता का नाम (Mother's name)- श्रीमती सरोज देवी (एक गृहणी है )
UPSC Topper IAS Mamta Yadav's education (ममता यादव की शिक्षा)
- 12th - Balvant Ray Mehta School
- Graduation - Bachelors in Physics from Hindu College
- Date of Birth (जन्म तिथि)- 1997 में
- Age (उम्र ) - 24 years
IAS Mamta Yadav UPSC exam Preparation Strategy (आईएएस ममता यादव की यूपीएससी इग्ज़ैम तैयारी करने की स्ट्रैटिजी )
- UPSC 2019 - 556 th
- UPSC 2020 - 5 th