IAS Jagrati Awasthi UPSC Topper का जीवन परिचय | age, education, career, family, biography in hindi

IAS Jagrati Awasthi UPSC Topper का जीवन परिचय | age, education, career, wiki,  family, biography in hindi


यूपीएससी के टॉपरो का पूरे देश भर में बोलबाला है। जहाँ बिहार के शुभम कुमार ने सिवल सर्विसेज़ 2020 के exam में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तो वही मध्यप्रदेश   की Jagrati Awasthi UPSC Topper ने पूरे भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। IAS Jagrati Awasthi UPSC Topper को यह सफलता 2nd attempt में मिली।

तो आज हम जानने वाले है IAS Jagrati Awasthi UPSC Topper के जीवन परिचय (जीवनी) को, और Jagrati Awasthi UPSC Topper 2020 के family, education, age, को भी जनगेंगे। 

ias jagrati awasthi upsc cse topper biography, age, education, family, career, strategy for clearing upsc cse
Photo©livehindustan.com


IAS Jagrati Awasthi UPSC Topper Biography in hindi (जीवन परिचय)


जागृति अवस्थी ने बीटेक किया हुआ है और बीटेक के बाद उनकी जॉब भी लग गई लेकिन सिवल सर्विसेज़ examination (CSE) फर्स्ट attempt clear ना हो पाने की वजह से उन्होंने यह फैसला किया की UPSC की तैयारी के लिए  जॉब को छोड़ देंगी। और फिर सिवल सर्विसेज़ इग्ज़ैम की तैयारी में लग गई। और जमकर मेहनत किया जिसका परिणाम हमारे सामने है। तो चलिए जानते है IAS Jagrati Awasthi UPSC Topper के जीवन परिचय को । 
UPSC CSE में AIR 1 प्राप्त करने वाले IAS Shubham Kumar के बारे में जाने। 

IAS Jagrati Awasthi's family (जागृति अवस्थी का परिवार)


IAS Jagrati Awasthi मध्य प्रदेश के फतेहपुर की रहने वाली है। उनके पिता भोपाल मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर है जिनका नाम डॉ. सुरेश चंद्र अवस्थी है। उनकी माता मधुलता अवस्थी भी एक शिक्षिका रह चुकी है। जागृति अवस्थी का एक भाई भी जिनका नाम सुयश अवस्थी है। 

Family
  • पूरा नाम (Full name) - जागृति अवस्थी 
  • पिता का नाम (Father's name) - डॉ. सुरेश चंद्र अवस्थी 
  • माता का नाम (Mother's name) - मधुलता अवस्थी 
  • भाई का नाम (Brother's name) - सुयश अवस्थी 

UPSC CSE में AIR 4 प्राप्त करने वाले IAS Yash Jaluka के बारे में जाने । 

IAS Jagraiti Awasthi's Education (जागृति अवस्थी की शिक्षा)


जागृति अवस्थी ने अपने 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई महर्षि विध्या मंदिर विध्यालय से की। तथा उन्होंने B. tech मौलाना आजाद नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (MANIT), भोपाल से किया। 

Education
  • 10th & 12th - Maharishi Vidya Mandir, Bhopal
  • B.tech - Maulana Azad National Institute of Technology (MANIT)

UPSC CSE में AIR 5 प्राप्त करने वाली IAS Mamta Yadav के बारे में जाने। 

Jagraiti Awasthi's age (जागृति अवस्थी की उम्र)


जागृति अवस्थी की उम्र (age) अभी 24 वर्ष है। 

Age
  • जन्म-तिथि (Date of Birth) - 1997 में 
  • उम्र (Age) - 24 वर्ष 

UPSC CSE में AIR 9 प्राप्त करने वाली IAS Dr. Apala Mishra के बारे में जाने । 

IAS Jagrati Awasthi's career (जागृति अवस्थी का करिअर )


जागृति अवस्थी ने बीटेक करने के बाद GATE का examination दिया और उसे क्लेयर करने के बाद उनकी जॉब भारत हेवी एलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में लग गई। लेकिन उनका तो सपना था IAS बनना तो उन्होंने जॉब करते हुए CSE में अपना first attempt दिया पर clear नहीं हो पाया तो उन्होंने फिर जॉब छोड़कर पढ़ाई करने की सोची और जॉब को छोड़ दिया और दूसरे प्रयास में अपने जीत के परचम को पूरे देश में लहरा दिया। 

UPSC CSE में AIR 10 प्राप्त करने वाले IAS Satyam Gandhi के बारे में जाने। 

IAS Jagrati Awasthi's Strategy for clearing UPSC (जागृति अवस्थी की स्ट्रैटिजी)


Jagariti Awasthi UPSC Topper दूसरे अटेम्प्ट में काफ़ी मेहनत किया। जैसे-जैसे exam नजदीक आता गया उन्होंने उतना ही ज्यादा पढ़ाई करना शुरू कर दिया। सिवल सर्विसेज़ exam को क्लेयर करने के लिए उन्होंने 12 से 14 घंटे तक की पढ़ाई की और तब उन्हे यह सफलता प्राप्त हुई। 


Important General Knowledge Books for UPSC/ SSC or any other government exam

यदि आप भी किसी Government exam का preparation कर रहे है तो ये Lucent's पब्लिकैशन की books आपको बहुत मदद कर सकती है आपके General Studies को cover up करने के लिए। Toppers भी अपने G. S. Section की तैयारी इसी book से करते है। इसलिए आप भी पीछे मत रहिए।  

       

Lucent's की ये Books Amazon पर ऑफर के कारण काफ़ी cheap rate में उपलब्ध है। इसलिए देर ना करे । यदि आप Lucent का हिंदी वर्ज़न खरीदते है तो आपको केवल एक ही book मिलेगी लेकिन यदि आप English वर्ज़न खरीदते है तो आपको एक के साथ एक और General knowledge की पुस्तक जो की Ariahnt की है, वो भी मिलेगी। 

FAQ (जागृति अवस्थी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)


Q: जागृति अवस्थी की उम्र क्या है ?
जागृति अवस्थी की उम्र अभी 24 वर्ष है। 

Q: क्या जागृति अवस्थी ने CSE की तैयारी करने के लिए किसी कोचीन इंस्टिट्यूट को जॉइन किया था ?
उन्होंने कोचीन इंस्टिट्यूट को जॉइन तो किया था। लेकिन कोरोना की वजह से उन्हे दिल्ली से वापस आना पडा और तब से उन्होंने सेल्फ स्टडी ही करी । 

इनके बारे में भी जाने -

Share this

Add Comments

Please don't spread any spam link in the comment.
EmoticonEmoticon