IAS Dr. Apala Mishra UPSC Topper का जीवन परिचय | age, education, family, career, biography in hindi

IAS Dr. Apala Mishra UPSC Topper का जीवन परिचय | age, education, family, career, biography in hindi, wiki 


2020 के यूपीएससी exam के result publish होने के बाद एक-एक कर सभी टॉपरो के नाम सामने आ रहे है। जिनमे से एक नाम IAS Dr. Apala Mishra UPSC Topper का भी है जिन्होंने सिवल सर्विसेज़ exam 2020 में 9 वां रैंक हाशिल किया है। 

तो आज हम IAS Dr. Apala Mishra UPSC Topper के बारे में ही जानने वाले है की अपाला मिश्रा कौन है ? (Who is Apala Mishra?) उनके परिवार, शिक्षा और साथ ही साथ Apala Mishra IAS के UPSC clear करने के strategy को भी जानेंगे । 

upsc topper ias dr. apala mishra biography, age ,education, family, career
Photo©telegraphindia.com

 

IAS Dr. Apala Mishra UPSC Topper biography (का जीवन परिचय)


IAS Dr. Apala Mishra Dhanbad (Jharkhand) की रहने वाली है। उन्होंने तीसरे प्रयास में UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीसन) जैसे कठिन exam को तीसरे प्रयास में निकाला और उनके इस सफलता के पीछे एक कड़ी मेहनत है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे। 

Twitter के नए CEO पराग अग्रवाल के बारे में जाने । 


2020 के UPSC AIR 1 शुभम कुमार के बारे में जाने । 

IAS Dr. Apala Mishra's family (आपला मिश्रा का परिवार)


डॉअपाला मिश्रा के पिता एक रिटायर्ड कर्नल है। जिनका नाम कर्नल अमिताभ मिश्रा है। उनकी माँ डॉ अल्पना दिल्ली विश्वविध्यालय में हिंदी विभाग में प्रोफेसर है। और वह एक प्रसिद्ध साहित्यकार भी है। हालाकि डॉ अपाला मिश्रा का पूरा परिवार अभी फिलहाल नोएडा में ही रहता है। Apala Mishra UPSC Topper के भाई भी आर्मी में मेजर पद पर है जिनका नाम मेजर अभिलेख मिश्रा है। 

UPSC Topper AIR 5 प्राप्त करने वाली IAS Mamta Yadav के बारे में जाने। 

Brief Introduction
  • पूरा नाम (Full name)- डॉ अपाला मिश्रा 
  • पिता का नाम (Father's name)- कर्नल अमिताभ मिश्रा 
  • माता का नाम (Mother's name)- डॉ अल्पना मिश्रा 
  • भाई का नाम (Brother's name)- मेजर अभिलेख मिश्रा 

IAS Satyam Gandhi यूपीएससी टापर के बारे में जाने । 

Dr. Apala Mishra's education (डॉ  अपाला मिश्रा की शिक्षा)


अपाला मिश्रा ने अपनी 10 वीं तक की पढ़ाई देहरादून के एन मैरी स्कूल से की तत्पश्चात उन्होंने 12 वीं तक की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल,रोहिणी से की। फिर इसके बाद उन्होंने डेन्टिस्ट की पढ़ाई के लिए आर्मी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस, हैदराबाद चली गई और उन्होंने वहाँ अपने पढ़ाई को पूरा किया। 

Education 
  • 12th - Delhi Public School, Rohini
  • Dentist - Army College of Dental Science, Hyderabad


IAS Dr. Apala Mishra's career (अपाला मिश्रा का करिअर)


IAS Dr. Apala Mishra UPSC Topper हैदराबाद से डेन्टिस्ट की पढ़ाई करने के बाद अभी वह सेना में डेन्टिस्ट है। और इसी वक्त उन्होंने UPSC की तैयारी की। 

2020 के यूपीएससी टापर AIR 4 यश जालुका के बारे में जाने । 

IAS Dr. Apala Mishra UPSC Topper age, height, weight (अपाला मिश्रा की उम्र, कद, वजन)


Age, Height and Weight
  • Date of Birth (जन्म तिथि) - 1997 में (अनुमानित)
  • उम्र (Age)- 24 वर्ष (अनुमानित)
  • Height- ज्ञात नही 
  • Weight- ज्ञात नही

Note - अनुपलब्ध जानकारी के उपलब्ध होते ही update कर दिया जाएगा।

UPSC CSE 2020  में AIR 2 प्राप्त करने वाली IAS Jagrati Awasthi के बारे में जाने। 
  

IAS Dr. Apala Mishra' strategy for clearing UPSC (डॉ अपाला मिश्रा के यूपीएससी क्लेयर करने के strategy)


यूपीएससी 2020 की AIR 9 th टापर अपाला मिश्र का मानना है की UPSC जैसे कठिन exam को क्रैक करने के लिए self-confidense होना बहुत जरूरी है। क्योंकि यही वो चीज है जो स्वयं में उत्साह जगाती है किसी काम को कर दिखाने के लिए। 

उनका यह भी मानना है कि प्रतिदिन कम से कम 7-8 घंटे पढ़ाई अवश्य करनी चाहिए और इसमे सेल्फ-स्टडी सबसे महत्वपूर्ण है। और इसी स्ट्रैटिजी के जरिए उन्होंने इस परीक्षा में केवल 10 वां रैंक ही नहीं प्राप्त किया बल्कि उन्होंने इंटरव्यू में सबसे ज्यादा अंक भी प्राप्त किया। मजे की बात तो यह है की यूपीएससी topper शुभम कुमार भी इंटरव्यू में इतने अंक स्कोर नहीं कर सके। 


Important General Knowledge Books for UPSC/ SSC or any other government exam

यदि आप भी किसी Government exam का preparation कर रहे है तो ये Lucent's पब्लिकैशन की books आपको बहुत मदद कर सकती है आपके General Studies को cover up करने के लिए। Toppers भी अपने G. S. Section की तैयारी इसी book से करते है। इसलिए आप भी पीछे मत रहिए।  

       

Lucent's की ये Books Amazon पर ऑफर के कारण काफ़ी cheap rate में उपलब्ध है। इसलिए देर ना करे । यदि आप Lucent का हिंदी वर्ज़न खरीदते है तो आपको केवल एक ही book मिलेगी लेकिन यदि आप English वर्ज़न खरीदते है तो आपको एक के साथ एक और General knowledge की पुस्तक जो की Ariahnt की है, वो भी मिलेगी। 

FAQ (डॉ अपाला मिश्रा के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)


Q: क्या अपाला मिश्रा एक डॉक्टर है ?
हाँ, अपाला मिश्रा एक डॉक्टर है, जो की अभी सेना में कार्यरत है। 

Q: अपाला मिश्रा अभी कहाँ रहती है ?
अपाला मिश्रा है तो Dhanbad (Jharkhand) की निवासी लेकिन अभी वह अपने पूरे परिवार के साथ नोएडा में रहती है। 

इनके बारे में भी जाने - 

Share this

8 comments

  1. Congratulation all sister and brother

    ReplyDelete
  2. We are from ballia up and living in delhi and ncr
    Want your parent contact no.

    Regards

    ReplyDelete
  3. congratulations IAS sister and bhai

    ReplyDelete
  4. Congratulations 🎉🎉
    Apala Mishra ji
    Mai aapse bahut prabhavit hua hu. ThanQ

    ReplyDelete

Please don't spread any spam link in the comment.
EmoticonEmoticon