Madan Mitra: Age, Education, Family, Political career, Biography

Madan Mitra: Age, Education, Family, Wife, Son, Daughter, Assets, Political career, Biography


मदन मित्र एक सीनियर और मशहूर नेता है। जो अपने राजनितिक जीवन के शुरुआती दौर में इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) के सदस्य थे। परन्तु जब तृणमूल कांग्रेस की स्थापना 1998 में हुई तो वह तृणमूल कांग्रेस के सदस्य बन गए और तब से आज तक अपने पार्टी को अपना सहयोग दे रहे है। उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें कई उच्च पदवी भी प्राप्त हुई। जिसके बारे में आगे चर्चा करेंगे। 

Madan Mitra: Age, Education, Family, Wife, Son, Daughter, Assets, Political career, Biography
Madan Mitra ©anandbazar.com



मदन मित्र 2021 के पश्चिम बंगाल के विधान सभा चुनाव में कमरहाटी विधानसभा  क्षेत्र से चुनाव लड़े और उन्हें जनता का बहुमत प्राप्त हुआ। 

इस आर्टिकल में आप जानेंगे-
  • मदन मित्र का परिचय 
  • मदन मित्र की शिक्षा 
  • मदन मित्र की उम्र 
  • मदन मित्र का परिवार 
  • मदन मित्र की पत्नी तथा बच्चे 
  • मदन मित्र का राजनितिक करियर 
  • मदन मित्र की नेट वर्थ और एसेट्स 
  • मदन मित्र की सोशल प्रोफाइल्स 

मदन मित्र का परिचय | Introduction 


मदन मित्र का जन्म कोलकाता के भवानीपुर में 3 दिसंबर 1954 को हुआ था। उनके पिता का नाम स्वर्गीय श्री ज्योत्स्ना कुमार मित्र है। 

संक्षिप्त परिचय 


  • पूरा नाम (Full name)- मदन मित्र 
  • जन्म स्थान (Birthplace)- कोलकाता के भवानीपुर में 
  • जन्म तिथि (Date of birth)- 3 दिसंबर 1954 
  • उम्र (Age)- 66 वर्ष (2021 के अनुसार)
  • कद (Height)- 5'5" (लगभग)
  • पिता का नाम (Father's name)-  स्वर्गीय श्री ज्योत्स्ना कुमार मित्र 
  • माता का नाम (Mother's name)- ज्ञात नहीं

मदन मित्र की शिक्षा | Education 


मदन मित्र ग्रेजुएट (स्नातक) है। उन्होंने शुरुआती शिक्षा 'साउथ सबअर्बन स्कूल' (कोलकाता) से प्राप्त की तथा बी.ए आसुतोष कॉलेज (जो की कलकत्ता यूनिवर्सिटी के अंतरगर्त आता है।) से 1976 में की। आपकी जानकारी के लिए बता दे की मदन मित्र अपने कॉलेज के दिनों से ही नेतागिरी करनी शुरू कर दी थी। 
  • शुरुआती शिक्षा 'साउथ सबअर्बन स्कूल' कोलकाता से 
  • बी.ए आसुतोष कॉलेज से 1976  में 

मदन मित्र का परिवार | Family 


मदन मित्र की पत्नी का नाम 'अर्चना मित्र' है। उनके दो लड़के  भी है। जिनका नाम 'स्वरूप मित्र' तथा 'सुभोरुप मित्र' है। 

  • पत्नी का नाम (Wife's name)- अर्चना मित्र 
  • पुत्र (Sons)- स्वरुप मित्र तथा सुभोरोप मित्र 

मदन मित्र का राजनितिक करियर | Political career 


जैसा की मैंने आपको शुरू में ही बताया था की मदन मित्र ने अपने राजनितिक करियर की शुरुआत अपने कॉलेज के दिनों में ही शुरुआत की थी। जब वह आसुतोष कॉलेज में थे तब वह विद्यार्थी परिषद् के प्रधान/अध्यक्ष बन गए। 

उसके बाद मित्र कोलकाता साउथ के भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष/प्रधान बने। 1990 में उन्हें पश्चिम बंगाल के भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया। 

1998 में वह मोड़ आया जब मदन मित्र ने अपने राजनितिक दल को परिवर्तन किया और अपने कॉलेज की सहपाठी 'ममता बनर्जी' द्वारा 1998 में स्तापित की गई नई पार्टी आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (AITC) में शामिल हो गए। 


Madan Mitra: Age, Education, Family, Wife, Son, Daughter, Assets, Political career, Biography
Mitra with Mamta ©Facebook: @MadanMitraofficial


'ममता बनर्जी' के बारे में और जानने के लिए - क्लिक करे 

मदन मित्र को पार्टी में तृणमूल कांग्रेस का महासचिव बनाया गया तथा इस तरह उन्हें पार्टी कई महत्वपूर्ण पद दिए गए। 

2011 में मदन मित्र ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में कमरहाटी विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़े और जनता का उन्हें फुल सपोर्ट मिला। और उन्हें बहुमत प्राप्त हुई। तब उन्हें राज्य के खेल और परिवहन मंत्रालय का कार्यभार सौपा गया। हलाकि किसी घोटाले में मदन मित्र का नाम आ जाने पर उन्होंने इन मंत्रालयों से स्तीफ़ा दे दिया। 

2016 के बंगाल के विधान सभा चुनाव में उन्हें अपने ही क्षेत्र से हार का सामना करना पड़ा। परन्तु 2021 में उन्होंने कमरहाटी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और इस केवल उन्हें ही नहीं बल्कि उनके दल को भी एक धमाकेदार जीत मिली। 

मदन मित्र के नेट वर्थ और एसेट्स | Net worth Assets 


मदन मित्र का नेट वर्थ लगभग 2.6 करोड़ है तथा उनका एसेट्स लगभग 2.6 + करोड़ है। 
  • Net worh - ~2.6 crores
  • Assets - ~2.6+ crores

मदन मित्र की सोशल प्रोफाइल्स | Social Profiles 

इन नेताओं के बारे में भी पढ़े-

Share this

Add Comments

Please don't spread any spam link in the comment.
EmoticonEmoticon