BJP में शामिल हुए Actors और Actress

BJP में शामिल हुए Actors और Actress 

कलाकारों का राजनितिक में शामिल होने की शिलशिला आज से ही नहीं बल्कि लोकतंत्र के प्राचीन काल से ही चलता आ रहा है पर आज-कल के दौर में यह प्रकिया बहुत ही तेज हो गई है। 

यदि पिछले कुछ वर्षो की न्यूज़ रिपोर्ट को उठाकर देखा जाये तो आप पुरे साल भर के न्यूज़ में किसी फिल्म-स्टार या टेलीविज़न स्टार के राजनितिक में शामिल होने की खबर को अवश्य पढ़ेंगे। 

भल यह बात अलग है की वह स्टार कितने लम्बे समय तक politics में या किसी एक दल विशेष में exist कर पाता है। 

जैसे की मैंने कहा की आप नोटिस करेंगे की साल भर स्टार्स पॉलिटक्स ज्वाइन करते रहते है पर यह शिलशिला उस वक्त सबसे तेज हो जाती है जब किसी राज्य में विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव हो। 

सभी स्टार्स के चॉइस उनके अपने विचार के आधार पर अपनी अलग-अलग चॉइस होती है कोई  BJP में शामिल होता है, कोई कांग्रेस में या तो कोई अन्य क्षेत्रीय दाल में शामिल  होता है। 

इस आर्टिकल में आप देखेंगे-


Film Stars in BJP


BJP में शामिल हुए Actors/ Film Actors in BJP 


1. Yash Dasgupta 

BJP में शामिल हुए Actors/ Film Actors in BJP
Yash Dasgupta ©indiablooms.com


यश दासगुप्ता जो की एक फिल्म एक्टर है और मॉडल भी है। इन्होने अपने बहुत ही करीबी साथी 'नुसरत जहाँ' के AITMC 17वीं लोकसभा चुनाव के दौरान शामिल हो जाने के बाद 17 फरवरी 2021 को BJP में शामिल हो गए।

यश दासगुप्ता के बारे में और जानने के लिए 'क्लिक करे'
नुसरत जहाँ के बारे में और जानने के लिए 'क्लिक करे'

2. Sunny Deol 

BJP में शामिल हुए Actors/ Film Actors in BJP
Sunny Deol


सनी देओल जिनके ढाई किलो के हाथ को कौन नहीं जानता है। वो हर कोई जो सनी की फिल्म 'ग़दर' को देखा है वो तब से ही इस मशहूर बॉलीवूड कलाकार फैन हो गया। इन्होने भी 17वीं लोकसभा चुनाव से पहले BJP में शामिल हो गए और आज वह पंजाब के गुरुदासपुर लोकसभा क्षेत्र के MP है। 


3. Ravi Kishan 

BJP में शामिल हुए Actors/ Film Actors in BJP
Ravi Kishan ©thetweek.com


भोजपुरी फ़िल्मी दुनिया के बड़े सितारे में से एक गिने जाने वाले रवि किशन जिन्होंने कई हिट भोजपुरी फिल्म भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दू वह केवल भोजपुरी के ही नहीं बल्कि हिंदी और तेलगु सिनेमा के भी प्रसिद्द कलाकार है। 

रवि किशन ने 17वीं लोकसभा चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए और आज वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के संसद है। 

4. Dinesh Lal Yadav 

BJP में शामिल हुए Actors/ Film Actors in BJP
Dinesh Lal Yadav ©hindi.theindianwire.com


निरहुआ के नाम से जाने- जानेवाले दिनेश लाल यादव भी रवि किशन के तरह ही एक प्रसिद्द कलाकार है वो हर व्यक्ति जो भोजपुरी फिल्म का दीवाना है वह निरहुआ को ना जाने ऐसा 'असंभव' है। दिनेश लाल ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान ही BJP के खेमे में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से लिखवा  लिया। 

5. Senthil 

BJP में शामिल हुए Actors/ Film Actors in BJP
Senthil ©thenewsminute.com


यदि आप साउथ मूवी के वो वाले फैन है तो तमिल मूवी में कॉमेडियन की रोल को प्ले करने वाले इस सेंथिल भाई को तो जरूर जानते ही होंगे। अब यह भी BJP में ऑफिशली शामिल हो चुके है। इनका भारतीय जनता में शामिल होना तमिल नाडु के विधानसभा चुनाव में BJP के लिये सोने पर सुहागा साबित हो सकता है।

6. Devan Radha 

BJP में शामिल हुए Actors/ Film Actors in BJP
Devan ©thehindu.com


देवन राधा नाम सुनकर सबसे पहले आपको क्या लगा ? क्या आप भी मेरी तरह ही सोचे कि ये दोनो एक ही नाम है। यदि मेरा अनुमान सही है तो मैं बता दु की ये एक नही बल्कि दो व्यक्तित्व के नाम है।
हो सकता है आप भी इन्हें जानते होंगे भल नाम से ना जानते हो। जो 'देवन' है वह केरल पीपल'स पार्टी के अध्यक्ष और एक्टर है। तथा 'राधा' साउथ सिनेमा के एक बड़े नाम है। यह दोनों ने एक साथ BJP में शामिल हो गए. 


BJP में शामिल हुई Actress/ Film Actress in BJP 


1. Locket Chatterjee

BJP में शामिल हुई Actress/ Film Actress in BJP
Locket Chatterjee ©bjpbengal.org


बंगाली सिनेमा की एक जानी मानी कलाकार लॉकेट चटर्जी ने 2015 में BJP में शामिल हुई। उससे पहले वह तृणमूल कांग्रेस की कार्यकर्ता थी। 2019 में हुए 17वीं लोकसभा के चुनाव में वह हुगली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ी और अभी वह हुगली की संसद है।

लॉकेट चटर्जी के बारे में और जानने के लिए 'क्लिक करे


2. Jaya Prada

BJP में शामिल हुई Actress/ Film Actress in BJP
Jaya Prada ©ndtv.com


1970- 90 के दसक के मध्य हिंदी और तेलगु फिल्मो की सबसे प्रभावकारी एक्ट्रेस के रूप में जाने जानेवली जया प्रदा ने 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई। इससे पहले भी वह कई अन्य दल की सदस्य रह चुकी है।

3. Isha Koppikar 


BJP में शामिल हुई Actress/ Film Actress in BJP
Isha Koppikar ©scroll.in



हिंदी, तमिल, तेलगु, मराठी और कन्नड़ फिल्मो में काम कर चुकी ईशा कोप्पिकर ने 2019 में भारतीय जनता पार्टी को जॉइन किया। उन्हें BJP की वीमेन ट्रांसपोर्ट विंग के अध्यक्ष के रूप में अप्पोइन्ट किया गया है।




4. Payel Sarkar


BJP में शामिल हुई Actress/ Film Actress in BJP
Payel Sarkar ©aajtak.in


टॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान को कायम करने वाली पायल सरकार ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव से पहले BJP में शामिल हो गई।

'पायल सरकार' के बारे में और जानने के लिए 'क्लिक करे'


5. Srabanti Chatterjee

BJP में शामिल हुई Actress/ Film Actress in BJP
Srabanti Chatterjee  ©livemint.com

बंगाली सिनेमा में अपना छटा बिखेरकर अपना पहचान बनाने वाली सराबन्ति चटर्जी लोगो के दिलो पर ऐसे राज करती है मानो जैसे कोई हॉलीवुड सेलिब्रिटी हो। हालांकि हमारी बॉलीवुड या कोई अन्य भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हॉलीवुड से कम नही है।

सराबन्ति चटर्जी ने 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले BJP में शामिल हुई। और वह पश्चिम बंगाल के बेहला विधानसभा क्षेत्र से TMC के 'पार्थ चटर्जी' के विपक्ष में चुनाव लड़ रही है।

'सरबंती चटर्जी' के बारे में और जानने के लिए 'क्लिक करे'

पार्थ चटर्जी के बारे में और जानने के लिए यहाँ 'क्लिक करे'

6. Debashree Bhattacharya 

BJP में शामिल हुई Actress/ Film Actress in BJP
Debshree Bhattacharya ©indiatoday.in


बंगाली सिनेमा में अपना अच्छा नाम बनाने वाली देबश्री भट्टाचार्या ने अब AITMC के दामण को छोड़ BJP का हाथ थाम लिया है। इनके साथ इनके अलावा कुछ और भी एक्टर्स बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले BJP के खेमे में शामिल हुए।


Share this

Add Comments

Please don't spread any spam link in the comment.
EmoticonEmoticon