Rahul Vaidya: Biography in hindi, Age, Education, Wife, Gf, Height, Family
बिग बॉस 14 के फर्स्ट रनर उप रहने वाले राहुल वैद्य से तो आप भली-भांति से परिचित होंगे। यदि नहीं है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अवश्य परिचित हो जायेंगे।
राहुल वैद्य पेसे से एक सिंगर (गायक) और उसके साथ-साथ म्यूजिक कम्पोज़र भी है। उनके डीएनए में ही सिंगिंग की कला कूट-कूट कर भरी हुई है।
Rahul Vaidya ©telegraphindia.com |
इस आर्टिकल में आप जानेंगे-
- राहुल वैद्य का परिचय
- राहुल वैद्य का परिवार
- राहुल वैद्य की आयु
- राहुल वैद्य की शिक्षा
- राहुल वैद्य की gf/पत्नी
- राहुल वैद्य की भौतिक उपस्थिति
- राहुल वैद्य का करियर
- राहुल वैद्य की उपलब्धियां
- राहुल वैद्य की सोशल प्रोफाइल्स
राहुल वैद्य का परिचय | Rahul Vaidya's Introduction
राहुल वैद्य का जन्म पश्चिम बंगाल के जाने-माने शहर नागपुर में 23 सितम्बर 1987 को हुआ था। उनके पिता का नाम कृष्णा वैद्य है और उनकी माता का नाम गीता वैद्य है। राहुल के पिता कृष्ण वैद्य महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में इंजीनियर है। व उनकी माता एक गृहणी है।
- पूरा नाम (Full name)- राहुल कृष्ण वैद्य
- संक्षिप्त नाम (Nick name)- राहुल वैद्य
- जन्म तिथि (Date of Birth)- 23 सितम्बर 1987
- जन्म स्थान (Birth place)- महाराष्ट्र के 'नागपुर' में
- पिता का नाम (Father's name)- कृष्णा वैद्य
- माता का नाम (Mother's name)- गीता वैद्य
राहुल वैद्य की आयु | Rahul Vaidya's Age
राहुल वैद्य की उम्र 33 वर्ष (2021 के अनुसार) है।
राहुल वैद्य की शिक्षा | Rahul Vaidya's Education
राहुल वैद्य ने अपनी शुरूआती शिक्षा 'हंसराज मोरारजी पब्लिक स्कूल' से की। और आगे की पढाई 'मीठीबाई कॉलेज' मुंबई से की।
- शुरआती पढाई 'हंसराज मोरारजी पब्लिक स्कूल' मुंबई
- आगे की पढाई 'मीठीबाई कॉलेज' मुंबई
राहुल वैद्य की भौतिक उपस्थिति | Physical appearance of Rahul Vaidya
- कद (Height)- 5'5"
- बालो का रंग (Hair Color)- काला
- आखों का रंग (Eye color)- काला
राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड | Girlfriend
राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड का नाम 'दिशा परमार' है जो पेसे से एक एक्ट्रेस और मॉडल है। दिशा परमार को राहुल वर्ष 2020 से ही डेट कर रहे है। और वो दोनों जून 2021 में शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले है।
Rahul Vaidya's gf ©Instagram:rahulvaidyarkv |
राहुल वैद्य का करियर | Rahul Vaidya's Career
जैसा की शुरुआत मैं मैंने आपको बताया की राहुल पेसे से एक सिंगर और म्यूजिक कंपोजर है। इनकी यह जर्नी वास्तव में इनके बचपन में ही शुरू हुई थी। जब बचपन में इन्होने गणेश पूजा के अवसर पर गाना गया था तो इनकी आवाज सुरीली और मधुर होने के कारन सभी को इनकी आवाज काफ़ी अच्छी लगी।
उसी समय किसी ने इनके माता-पिता को म्यूजिक कोचिंग क्लासेज में भेजने की सलाह दी तो इनके पेरेंट्स ने इन्हे कोचिंग क्लास में भर्ती करवा दिया। राहुल वैद्य पद्मा वाडकर और सुरेश वाडकर जैसे मशहूर गायको से भी गाने का गुर सिख चुके है।
राहुल वैद्य ने सबसे पहले 2004 में 'इंडियन आइडल' के कंटेस्टेंट बने थे। पर अंतिम चरण में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था यह कई सारे टेलीविज़न प्रोग्राम में भी हिस्सा ले चुके है। जिसमे से अभी हाल ही में राहुल वैद्य 'बिग बॉस' के फर्स्ट रनर उप भी रह चुके है। पर 'रुबीना दिलाइक' ने राहुल को पीछे छोड़ दिया।
राहुल वैद्य ने अपना सबसे पहला एल्बम 'तेरा इंतज़ार' 2005 में बनाया था। इसके बाद उन्होंने और कई सारे एल्बम बनाये-
- फैन (2014)
- वन्दे मातरम (2014)
- दो-चार दिन (2016)
- कह दो ना (2018)
राहुल वैद्य की उपलब्धियाँ | Rahul Vaidya's Achievements
- ITA अवार्ड्स को जीता है
राहुल वैद्य की सोशल प्रोफाइल्स | Social Profiles