Sarbananda Sonowal: Biography, Age, Family, Political career
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंदा सोनोवाल एक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता है। वह केंद्रीय मंत्री भी रह चुके है। उन्होंने 2016 में हुए असम के विधानसभा चुनाव में मौजुली नामक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत हाशिल की।
सर्बानंदा सोनोवाल असम के भारतीय जनता पार्टी (भापजा) के अध्यक्ष भी रह चुके है। वह असम गोना परिषद् (AGP) पार्टी के पूर्व सदस्य भी रह चुके है।
Sarbananda Sonowal |
इस आर्टिकल में आप जानेंगे-
- सर्बानंदा सोनोवाल का परिचय
- सर्बानंदा सोनोवाल की शिक्षा
- सर्बानंदा सोनोवाल की उम्र
- सर्बानंदा सोनोवाल का परिवार
- सर्बानंदा सोनोवाल का राजनितिक जीवन
- सर्बानंदा सोनोवाल का सोशल प्रोफाइल्स
सर्बानंदा सोनोवाल का परिचय | Sarbananda Sonowal's Introduction
सर्बानंदा सोनोवाल का जन्म 31 अक्टूबर 1962 को असम के डिब्रूगढ़ जिले के मुलुक नामक गाँव में हुआ था। उनके पिता का नाम स्वर्गीय श्री जीबेश्वर सोनोवाल है। और उनकी माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती दिनेश्वरी सोनोवाल है।
- पूरा नाम (Full name)- सर्बानंदा सोनोवाल
- जन्म तिथि (Date of Birth)- 31 अक्टूबर 1962 को
- जन्म स्थान (Birth place)- असम के डिब्रूगढ़ जिले के मुलुक गाँव में
- पिता का नाम (Father's name)- स्वर्गीय श्री जीबेश्वर सोनोवाल
- माता का नाम (Mother's name)- स्वर्गीय श्रीमती दिनेश्वरी सोनोवाल
सर्बानंदा सोनोवाल की शिक्षा | Sarbananda Sonowal's Education
सर्बानंदा सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी से बी.ए किया हुआ है। तथा गुवाहाटी यूनिवर्सिटी से क़ानूनी पढाई में स्नातक किया हुआ है और उसी यूनिवर्सिटी (गुवाहाटी यूनिवर्सिटी) से उन्होंने संचार और पत्रकारिता में डिग्री भी प्राप्त की हुई है।
- बी.ए डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी से
- एलएलबी गुवाहाटी यूनिवर्सिटी से
- संचार और पत्रकारिता की डिग्री गुवाहाटी यूनिवर्सिटी से
सर्बानंदा सोनोवाल का परिवार || Sarbananda Sonowal's Family
सर्बानंदा सोनोवाल का मार्टियल स्टेटस सिंगल है। यानि की वह अभी भी अविवाहित है।
सर्बानंदा सोनोवाल का राजनितिक जीवन || Political life of Sarbananda Sonowal
सर्बानंदा सोनोवाल ने अपने राजनितिक करियर का शुरुआत तब किया जब 1992 में वह आल असम स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष बने। वह आल असम स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष पद पर 1999 तक कार्यरत रहे। वह नार्थ ईस्ट स्टूडेंट यूनियन के चेयरमैन भी 1996-2000 तक बने रहे।
सोनोवाल वर्ष 2001 में असम गणा परिषद् (AGP) दल में शामिल हुए और उसी वर्ष जब असम में विधानसभा चुनाव हुआ तो वह मोरन नामक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और अपने निकट के प्रतिद्वंदी को मात दी।
वर्ष 2004 में हुए लोकसभा के चुनाव में उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया और डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत भी हाशिल की। इसी प्रकार लोकसभा के अगले सत्र के चुनाव में यानि की 2009 में भी उन्होंने चुनाव लड़ा और हर बार की तरह इस बार भी जीत हाशिल की।
पर वह 8 फरवरी 2011 को असम गण परिषद् (AGP) पार्टी को छोड़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। 2014 में हुए 16 वीं लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोनोवाल को असम का चुनाव सचिव बनाया।
16 वीं लोकसभा चुनाव में सर्बानंदा सोनोवाल ने लखीमपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और इस बार अपने गृह स्थान के नहीं होने पर भी उन्होंने जीत हाशिल की। और इस बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नेशनल डेमोक्रेटिक अलायन्स (NDA) की बनी सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाये गए।
इसके बाद ही हुए अगले विधानसभा चुनाव जो की 2016 में हुआ उसमे उन्होंने माजुली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की तथा असम के दूसरे मुख्य मंत्री बने।
सर्बानंदा सोनोवाल का सोशल प्रोफाइल्स || Social Profiles