Kailash Vijayvargiya: Biography, Education, Son, Political journey

Kailash Vijayvargiya: Biography, Age, Wife, Family, Education, Son, Political journey

कैलाश विजयवर्गीय एक ऐसे दिग्गज़ नेता है जिन्होंने अपने दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आधार को देश के कोने-कोने में मजबूत बनाने में अपना एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 

कैलाश विजयवर्गीय अभी भारतीय जनता (भाजपा) के महासचिव है। यदि उनके इतिहास की बात करे तो वह लगातार बिना हारे 6 बार अपने विधानसभा क्षेत्र के विधायक रह चुके है। उन्होंने अपने राज्य में 12 वर्षो से ज्यादा समय तक कई मंत्रालयों का कार्यभार संभाल चुके है। और इसके अलावा कई बड़े और महत्वपूर्ण संगठनों का नेतृत्व भी कर चुके है। 


Kailash Vijayvargiya: Biography, Education, Son, Political journey
Kailash Vijayvargiya


इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे -

  • कैलाश विजयवर्गीय का परिचय 
  • कैलाश विजयवर्गीय की शिक्षा 
  • कैलाश विजयवर्गीय की पत्नी 
  • कैलाश विजयवर्गीय का पुत्र 
  • कैलाश विजयवर्गीय का राजनितिक जीवन 
  • कैलाश विजयवर्गीय का सोशल प्रोफाइल्स 
  • कैलाश विजयवर्गीय का उम्र 

कैलाश विजयवर्गीय का परिचय | Kailash Vijayvargiya's Introduction 


कैलाश विजयवर्गीय का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में 13 मई 1956 को हुआ था। उनके पिता का नाम श्री शंकरदयाल विजयवर्गीय है। व उनकी माता का नाम श्रीमती अयोध्या देवी विजयवर्गीय है। 

  • पूरा नाम (Full Name)- कैलाश विजयवर्गीय 
  • निक नाम (Nick Name)- भैया 
  • जन्म तिथि (Date of Birth)- 13 मई 1956 
  • जन्मस्थान (Birthplace)- मध्यप्रदेश के इंदौर में 
  • पिता का नाम (Father's Name)- श्री शंकरदयाल विजयवर्गीय 
  • माता का नाम (Mother's Name)- श्रीमती अयोध्या देवी विजयवर्गीय 

कैलाश विजयवर्गीय की शिक्षा | Kailash Vijayvargiya's Education 


कैलाश विजयवर्गीय ने बैचलर ऑफ़ साइंस (BSc) और बैचलर ऑफ़ लॉज़ (LLB) की डिग्री प्राप्त की हुई है। 
  • बैचलर ऑफ़ साइंस (BSc)
  • बैचलर ऑफ़ लॉज़ (LLB)

कैलाश विजयवर्गीय की पत्नी | Kailash Vijayvargiya's Wife 

कैलाश विजयवर्गीय की पत्नी का नाम आशा विजयवर्गीय है। 

कैलाश विजयवर्गीय का पुत्र | Kailash Vijayvargiya's Son 

कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र का नाम आकाश विजयवर्गीय  है और वह भी मध्यप्रदेश के इंदौर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)  के नेता है। 

कैलाश विजयवर्गीय का उम्र | Vijayavargiya's Age 

कैलाश विजयवर्गीय का उम्र 64 वर्ष (2020 के अनुसार) है। 

कैलाश विजयवर्गीय का राजनितिक जीवन | Political journey 


उन्होंने राजनितिक में अपना कदम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) में 1975 में रखा। 1983 में विजयवर्गीय इंदौर नगर निगम के पार्षद बने। और इसके कुछ ही वर्षो के बाद यानि की 1985 में स्थाई समिति के सदस्य बने और उसी वर्ष वह अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के राज्य समन्वयक बने। 

कैलाश विजयवर्गीय 1992 में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राज्य के उपसचिव और 1993 में राष्ट्रीय महासचिव बने। केवल इतना ही नहीं कैलाश विजयवर्गीय अपने गृह राज्य मध्यप्रदेश के लगातार छः बार बिना हारे 1990, 1993,1998, 2003, 2008 और 2013 में विधानसभा के सदस्य रहे। उस समय उन्हें कोई मात नहीं दे सका। 

विजयवर्गीय चर्चा में तब आये थे जब 2014 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में अभियान किया गया और पहली बार हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनी। 

कैलाश विजयवर्गीय वर्ष 2000 में इंदौर नगर निगम के सीधे निर्वाचित मेयर बने इसके बाद उनका उन्हें 2003 में दक्षिण एशिया मेयर्स काउंसिल का अध्यक्ष नामित किया गया, और डरबन में वर्ल्ड अर्थ समिट में भारतीय स्वैच्छिक संगठन की टीम का नेतृत्व भी किया। 

विजयवर्गीय को दिसंबर 2008 में पहली बार मध्यप्रदेश में लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, संसदीय कार्य और विकास मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया। 

वह 2015 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के पार्टी के नेता बने। 

कैलाश विजयवर्गीय का सोशल प्रोफाइल्स | Social Profiles 
इसे भी पढ़े-

Share this

Add Comments

Please don't spread any spam link in the comment.
EmoticonEmoticon