Rohanpreet Singh (Singer) Biography in hindi, Age, Family, Sisters

Rohanpreet Singh: Biography in hindi, Age, Education, Family, Sisters, Wife, Career, Net worth

आज कल गानों को सुनना कौन पसंद नहीं करता हैं ? हर वो व्यक्ति जो एक इंटरनेट यूजर हैं वो गाने को अवश्य सुनता हैं बस फर्क यही होता हैं की कोई सैड सांग सुनता हैं तो कोई रोमांटिक कोई रैप तो कोई पार्टी सांग को सुनना पसंद करता हैं। 

पर इन्ही गानों में कुछ ऐसे भी गाने होते हैं जो रिलीज़ होते ही ट्रेंड करने लग पड़ते हैं। वो गाने जिसे  लोग अक्सर सुनना पसंद करते हैं वो हैं पंजाबी या तो हरियाणवी गाने इसके अलावा कभी-कभार रैप सांग भी ट्रेंडिंग लिस्ट में आ जाते हैं पर आपने अक्सर देखा होगा की यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में कोई न कोई पंजाबी या तो हरियाणवी गाने जरूर रैंक करते हैं। 

इन्ही जोश भर देने वाले पंजाबी गानों  के सिंगर भी जोशीले ही होते हैं उन्ही में से एक जोशीले और कम उम्र के सिंगर हैं रोहनप्रीत सिंह  जो बहुत कम उम्र यानि की मात्र साढ़े चार वर्ष से गानों को ही अपना करियर बनाने वाले आज उन पंजाबी सिंगर्स में गिने जाते हैं जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। 

रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी गाने के सिंगर हैं जिन्होंने कई हिट गानो को music industry को दिया और अभी भी अपने काम में लगे हुए हैं। आजकल लोग भी पंजाबी को सुनने में बड़ी दिलचस्प दिखाया करते हैं। तो चलिए जान लेते हैं Rohanpreet Singh के Biography और उनकी Age , Education, Wife, Family और Sisters के बारे में। 

Table of Contents 

 Rohanpreet Singh (Singer) Biography in hindi

Rohanpreet Singh (Singer) Biography in hindi, Age, Family, Sisters
Rohanpreet Singh 


संक्षिप्त परिचय 

  • नाम (Name)- रोहनप्रीत सिंह 
  • जन्म (Date of Birth) - 1 दिसंबर 1994 
  • उम्र(Age) - 27 (2021 में )
  • Height - 5'11"
  • डेब्यू सांग - बैंग-बैंग 
  • पिता का नाम (Father's name) - गुरमिंदर पाल सिंह 
  • माता का नाम (Mother's name) - रोहनप्रीत कौर 
  • बहनो के नाम (Sister's name)- अमनप्रीत कौर और रशमिंदर कौर 
  • पत्नी का नाम (Wife's name)- नेहा कक्कड़ 
  • बच्चे (Children) - N\A 

रोहनप्रीत सिंह का परिवार | Family of Rohanpreet Singh 

रोहनप्रीत सिंह का जन्म भारत के पश्चिमी राज्य पंजाब के पटियाला में हुआ था। उनका जन्म 1 दिसंबर 1994 को हुआ था। और इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा श्री गुरु हरप्रीत सिंह स्कूल से पूरी की हैं।  उनके पिता गुरमिंदर पाल सिंह हैं। जो एक खिलाडी भी रह चुके हैं। लेकिन अभी वह पंजाब के बिजली  विभाग में कार्यरत हैं। 

रोहनप्रीत सिंह की माँ का नाम दलजीत कौर हैं जो एक गृहणी (Housewife) हैं। रोहनप्रीत भाई में तो एक ही हैं पर उनकी दो बहने भी हैं जिनके नाम अमनप्रीत कौर और रशमिंदर कौर हैं। 

रोहन-प्रीत की वाइफ | Wife of Rohanpreet Singh 

रोहनप्रीत तो स्वयं एक जाने-माने और मशहूर सिंगर तो हैं ही पर उनकी पत्नी (wife) भी एक म्यूजिक इंडस्ट्री का एक प्रशिद्ध चेहरा हैं। जिनकी पहचान लोगो में उनकी नाम से कम गानों से ज्यादा हैं और लोगो का प्यार और सपोर्ट भी उन्हें अच्छा-ख़ासा मिला हुआ हैं हर एक सांग के रिलीज़ होते ही उस पर views की झड़ी लग जाती हैं। 

तो उनकी पत्नी (wife ) का नाम नेहा कक्कड़ हैं जिनकी  जितनी तारीफ करे उतनी कम हैं। ख़ैर इन दोनों की तारीफ़ शब्दों में बयां करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हैं जब तक दोनों की आवाजों को आप अपने कानो  से ना सुन लें। पर फिर भी मैं घिसी-पीटी कोशिश कर रहा हूँ। 

इन दोनों गायकों को शादी के फेरे में बंधे ज्यादा दिन नहीं गुजरे हैं। अभी हाल ही में यानि की अक्टूबर 2020 में नेहा कक्कड़ रोहन के साथ शादी के बंधन में बंध गई। 

रोहनप्रीत सिंह का करियर | Rohanpreet Singh's career 

जैसा की मैंने आपको बताया की रोहन प्रीत को बचपन से गाने का बड़ा सौख था जिसकी वजह से उन्होंने साढ़े चार वर्ष की उम्र से गाना शरू कर दिया था। उनके इसी कला को देखते हुए उनके पिता ने रोहन प्रीत को प्रशिक्षण केंद्र (हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक ) में भेजा जहाँ उन्हें गाना सिखाया जाता था। 

2007 में रोहनप्रीत ने सा रे गा मा लील चैंप्स में दूसरा स्थान प्राप्त किया था क्योंकि केवल भारत के ही नहीं बल्कि विदेश के लोगो ने भी उनके गाने को काफी पसंद किया। इस प्रकार उन्होंने कई शो किये और कई अवार्ड्स को अपने नाम किये। 

रोहनप्रीत के गाने | Rohanpreet Singh's songs 

तो अब चलिए जान लेते हैं रोहनप्रीत ने कितने गाने गाये हैं और किस गाने से डेब्यू किया था ?

रोहन ने अपने  करियर की शरुआत बैंग - बैंग गाने से की थी और कई गाने गाये और गा रहे हैं अब एक-एक कर उन्हें भी जान लेते हैं। 

  • पहली मुलाक़ात (2018) जिस पर 23 मिलियन व्यूज हैं। 
  • तकलीफ़ (2018) जिस पर 11 मिलियन व्यूज हैं। 
  • हेलो ही (2019 ) जिसे 10 मिलियन लोगों ने देखा हैं। 
  • अंकन कलियाँ (2019 ) जिसे 40 लाख से अधिक लोगो ने देखा हैं। 
  • सोडी लगदी (2020) जिसपर अभी तक 7 मिलियन से अधिक व्यूज हैं। 
  • नेहु दा व्याह (2020) खास बात यह हैं की इस गाने को नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह दोनों ने मिलकर गाया हैं और लोग भी इस गाने को बेहद पसंद कर रहे हैं। 

यह थी रोहनप्रीत सिंह के कुछ गाने जिसे आपने ऊपर पढ़ा। और इसी ही प्रकार के जीवन कहानी (biographies) को पढ़ने के Vishwa Sewa को जरूर सब्सक्राइब कर लें। 

इसे भी पढ़े -
आशा करता हूँ की आपको Rohanpreet Singh (Singer) Biography in hindi काफी पसंद आया होगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करे और इस आर्टिकल को शेयर करना न भूले। 

धन्यवाद !

Share this

Add Comments

Please don't spread any spam link in the comment.
EmoticonEmoticon